ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशडेढ़ साल से आदर्श रोड पर एक तो पार्किंग नहीं, नाला बनाया वह भी टेढ़ा 

डेढ़ साल से आदर्श रोड पर एक तो पार्किंग नहीं, नाला बनाया वह भी टेढ़ा 

शहर के लोग डेढ़ साल से आदर्श रोड के बनने का इंतजार कर रहे हैं। वर्कऑर्डर की अवधि भी अक्टूबर में समाप्त होने जा रही है, लेकिन आदर्श रोड पूरा नहीं हुआ है। आदर्श रोड पर पार्किंग तक की व्यवस्था नहीं की गई...

डेढ़ साल से आदर्श रोड पर एक तो पार्किंग नहीं, नाला बनाया वह भी टेढ़ा 
कार्यालय संवाददाता,बरेलीMon, 09 Sep 2019 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के लोग डेढ़ साल से आदर्श रोड के बनने का इंतजार कर रहे हैं। वर्कऑर्डर की अवधि भी अक्टूबर में समाप्त होने जा रही है, लेकिन आदर्श रोड पूरा नहीं हुआ है। आदर्श रोड पर पार्किंग तक की व्यवस्था नहीं की गई है। नाले का डिजाइन भी इतना टेढ़ा है कि हर कोई देखकर परेशान है। शील चौराहे से डीडीपुरम शहीद स्तंभ चौराहे तक शहर की सबसे चौड़ी सड़क को आदर्श मार्ग बनाने का काम कितना सही हो रहा है, यह मौके पर देखा जा सकता है। डिवाइडर व नाला निर्माण में मनमानी की जा रही। नालों व सड़कों पर रखे जा रहे स्लैब बेहद कमजोर बनाए जा रहे हैं। डिवाइडर व नाला निर्माण के लिए सामग्री भी घटिया इस्तेमाल हो रहा है। सड़क के दाहिने ओर करीब आधा नाला बनकर उस पर स्लैब भी डाल दिए गए हैं। बाईं तरफ नाले का निर्माण चल रहा है। स्थानी लोग डा. धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, अजय कश्यप का कहना है कि आदर्श रोड निर्माण में तमाम खामियां हैं। बिना प्लानिंग के नक्शा बनाया गया वो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के नाला एकदम टेढ़ा बना बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं उस पर रखे जाने वाले स्लैब भी टेढ़े हैं। 

नाले के स्लैब में घटिया सामग्री 

निर्माणाधीन नाले और राजेंद्र नगर मार्केट से आने वाले रास्तों पर स्लैब बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाले पर स्लैब सिर्फ एक सरिया के जाल पर बनाए गए हैं। निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह स्लैब आदर्श रोड बनने के बाद खतरा बन सकते हैं। अभी से ही स्लैब टूटना शुरू हो गए हैं। 

ठेकेदार की मनमानी से कॉलोनी वाले परेशान

राजेंद्र नगर, इंदिरा नगर, मौला नगर जैसी आसपास की कॉलोनी के लिए लोगों की शील चौराहे से डीडीपुरम रोड पर आवाजाही होती है। ठेकेदार को आदर्श रोड बनाने का काम नगर निगम ने इस शर्त पर सौंपा था कि अक्टूबर तक काम पूरा हो जाए। लेकिन काम इतना धीमा है कि दिसंबर तक भी पूरा नहीं हो पाएगा। शर्मा कंट्रेक्शन के ऑनर गौरव शर्मा ने कहा कि वर्कऑर्डर की अवधि अक्टूबर तक है। हम अक्टूबर पूरा होने से पहले ही निर्माण कार्य पूरा कर देंगे। 

आदर्श रोड की दस बड़ी खामियां 

  • नक्शा गलत ढंग से बनाया 
  • फुटपाथ पर कट नहीं दिए 
  • डिवाईडरों के बीच में कट नहीं 
  • नाला चोक है, कहीं जुड़ा तक नहीं 
  • पाथवे पर ढाल खराब, ऊंचा नीचा
  • चौड़ी रोड के बाद भी पार्किंग नहीं 
  • आवासीय रोड को बना रहे कॉमर्शियल  
  • नाला टेढा बना, भविष्य में होगी परेशानी 
  • रोड किनारे लगने लगा अतिक्रमण

ये होना है आदर्श रोड पर 

  • सेल्फी जोन बनेगा
  • रोड साइड बनेगी ग्रीन बेल्ट
  • लगेंगे खूबसूरत फूल पौधे
  • रोड साइड में लगेंगे डस्टबिन
  • डैजलिंग लाइट से रहेगी रोशनी
  • डिवाइडर और पाथवे का निर्माण
  • लगाए जाएंगे डायरेक्शन बोर्ड
  • मौजूद रहेगी ट्रैफिक पुलिस
  • सुविधा व सुरक्षा पर होगा फोकस

नाला निर्माण टेढा बना है इसकी जानकारी नहीं है। संबंधित जेई को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी जाएगी। ठेकेदार का काम गलत होगा तो कार्रवाई की जाएगी। 

संजय सिंह, एक्सईएन नगर निगम  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें