कोरोना महामारी पर काबू पाने को नव निर्वाचित प्रधानों ने गांव में कराई सफाई
गांव धर्मपुरा ,परेवा और लखा के नवनिर्वाचित प्रधानों ने अपने निजी खर्च पर गाँवों में सफाई कर्मियों को लगाकर कीटनाशक दवा का छिड़काव और गलियों व नालियों...
गांव धर्मपुरा ,परेवा और लखा के नवनिर्वाचित प्रधानों ने अपने निजी खर्च पर गाँवों में सफाई कर्मियों को लगाकर कीटनाशक दवा का छिड़काव और गलियों व नालियों में फैली गन्दगी को साफ कराया। गांव धर्मपुरा के प्रधान शरीफ खां ने गाँव मे एक दर्जन सफाई कर्मी लगाकर सफाई और कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया। गांव परेवा के प्रधान पति जुनैद अली खान ने गाँव मे 10 सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई और कीटनाशक का छिड़काव कराया। गाँव लखा के प्रधान रियासत खां ने भी गाँव मे 10 सफाई कर्मियों को लगाकर कीटनाशक का छिड़काव और सफाई कराई।
दुनका। हर तरफ फैली तबाही कोरोना महामारी को देखते हुए योगी सरकार के निर्देश पर अधिकारी दौड़े गांव की ओर।शहर से गांव तक कोरोना महामारी बुखार झांसी खांसी आदि की गूंज पहुंची प्रदेश तक। प्रदेश सरकार ने जिले के अधिकारियों को भेजा गांव। कल डी पी आर ओ ने गत दिनों शेरगढ़ ब्लाक के गांवों का निरीक्षण किया था। सभी ए डी ओ पंचायतों को सफाई व सैनेटाइजर कराने का निर्देश दिया था। शेरगढ़ के ए डी ओ पंचायत वीरपाल के निर्देशन में सहोड़ा रतनपुरा सिहौर बसई दुनका वैरमनगर मलसाखेडा पंडरी हल्दी कला वैकैनिया वीरपुर आदि गांवों में सफाई के साथ सेनेटाइजर का काम शुरू हुआ।
सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव की देखरेख में सफ़ाई और सेनेटाइजर किया जा रहा है।एडीओ पंचायत शेरगढ़ ने बताया गांवो में साफ सफाई और सेनेटाइजर का कार्य तेजी से चल रहा हैं। गांव में देख रेख के लिये निगरानी समिति का गठन किया गया है। समिति साफ सफाई के साथ साथ गांव में वाहरी लोगो के आने की सूचना मेडिकल विभाग को देगी । गांव में फैली गंदगी की सफाई होने से संक्रमण का खतरा कम होगा। लोग स्वस्थ रहेंगे गाव स्वस्थ होगा देश स्वस्थ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।