New Rotary International Team Formed for 2025-26 Under District Governor Rajen Vidhyarthi डिस्ट्रिक गवर्नर बने राजेन विद्यार्थी, नई टीम का गठन, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNew Rotary International Team Formed for 2025-26 Under District Governor Rajen Vidhyarthi

डिस्ट्रिक गवर्नर बने राजेन विद्यार्थी, नई टीम का गठन

Bareily News - रोटरी अंतरराष्ट्रीय के लिए 2025-26 की नई टीम का गठन राजेन विद्यार्थी के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया। नई टीम में किशोर कटरू को चीफ लर्निंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 26 Dec 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on
डिस्ट्रिक गवर्नर बने राजेन विद्यार्थी, नई टीम का गठन

रोटरी अंतरराष्ट्रीय वर्ष 2025-26 के लिए डिस्ट्रिक गवर्नर राजेन विद्यार्थी के नेतृत्व में नई टीम का गठन हुआ। कार्यक्रम रामनगर स्थित टियारा रिसार्ट में हुआ। नई टीम को विरोज नाम रिदया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने किया। नई टीम में किशोर कटरू को चीफ लर्निंग फेसिलिटेटर, मोहन गुप्ता, डा. मनीष शर्मा, हिमांशु छाबड़ा और अरविंद गुप्ता को सीडीएस बनाया गया है। कार्यक्रम में 36 असिस्टेंट गवर्नर के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारियों के नाम की भी घोषणा की गई। पीडीजी रवि प्रकाश अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल और डा. एके चौहान को डिस्ट्रिक काउंसलर बनाया गया है। इस मौके पर आलोक प्रकाश, शेखर यादव, प्रेमशंकर, डीपी सिंह, आलोक चतुर्वेदी, सुधांशू शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।