दोजोड़ा नदी पर हरदोई उन्नासी घाट पर बनेगा पैंटून पुल
Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। दोजोड़ा नदी के हरदोई उन्नासी घाट पर 123.90 लाख की लागत से पैंटून पुल बनेगा। पीडब्ल्यूडी ने पुल निर्माण का प्रस्ताव लखनऊ पीडब्ल्यूडी

मीरगंज, संवाददाता। दोजोड़ा नदी के हरदोई उन्नासी घाट पर पैंटून पुल बनेगा। पीडब्ल्यूडी ने पुल निर्माण का प्रस्ताव लखनऊ पीडब्ल्यूडी मुख्यालय भेज दिया है। पैंटून पुल बनने से क्षेत्र के 12 गांवों के ग्रामीणों की जिला मुख्यालय से दूरी कम हो जायेगी।
दोजोड़ा नदी पर पीडब्ल्यूडी पैंटून पुल का निर्माण करायेगी। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता ने गत 10 दिसंबर को चालू वित्तीय वर्ष में हरदोई उन्नासी घाट पर पैंटून पुल निर्माण का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी के लखनऊ मुख्यालय में मुख्य अभियंता सेतु को भेजा है। पुल एक करोड़ 23 लाख रुपयों की लागत से बनेगा। पैंटून पुल हरदोई उन्नासी घाट पर बनाने को सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने 20 अक्तूबर एवं विधायक डा.डीसी वर्मा ने 21 अक्तूबर को पीडब्ल्यूडी का पत्र लिखा था।
पैंटून पुल बनने से मीरगंज ब्लाक के हरदोई, बाजपुर, मोहम्मदगंज, ठिरिया बुजुर्ग, अंबरपुर, लभेड़ा पुरोहित, गहवरा, गहवरा की गौंटिया, करनपुर सहित 12 गांवों की दूरी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी एवं जिला मुख्यालय से कम हो जायेगी। पैंटून पुल बनने पर हरदोई की फतेहगंज पश्चिमी की दूरी पांच किमी एवं जिला मुख्यालय से दूरी 20 किमी रह जायेगी। अभी हरदोई व श्यामपुर आदि गांवों के लोगों को 45 किमी दूरी तय कर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। इन गांवों के ग्रामीण दशकों से हरदोई उन्नासी घाट पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं।
नरखेड़ा और दिवना में पुल बनने से होगा 6.5 लाख लोगों को फायदा
मीरगंज के विधायक डा. डीसी वर्मा ने मंगलवार को एमएलसी बहोरन लाल मौर्य के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके सिंधौली नरखेड़ा के बीच भाखड़ा नदी एवं दिवना के पास दोजोड़ा नदी पर पक्का पुल निर्माण की स्वीकृत प्रदान की मांग की। विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि नरखेड़ा में पुल बनने से 2.50 लाख एवं दिवना के पास पुल बनने से चार लाख लोगों को लाभ होगा। विधायक ने बताया शासन ने दिवना पुल के प्रस्ताव पर गत दिनों आपत्ति लगाई थी। दिवना के उत्तर में भाखड़ा नदी पर पुल बने होने पर आपत्ति लगाई थी। लेकिन दिवना में पुल दोजोड़ा नदी पर बनाने का प्रस्ताव शासन में लंबित है। जबकि दिवना के उत्तर में पुल भाखड़ा नदी पर बना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।