New Innovations in Heart Attack Treatment Discussed at IMA CME Event नई तकनीकी से बच रही हार्ट अटैक से मरीजों की जान , Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNew Innovations in Heart Attack Treatment Discussed at IMA CME Event

नई तकनीकी से बच रही हार्ट अटैक से मरीजों की जान

Bareily News - आईएमए में हार्ट अटैक और हार्ट ब्लॉकेज के मरीजों के लिए नए शोध और तकनीकी पर सीएमई का आयोजन किया गया। डॉ. संजीव गेरा ने इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में नई तकनीकी की जानकारी दी। प्रोफेसर डाक्टर स्मिता गुप्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 29 Dec 2024 01:25 PM
share Share
Follow Us on
नई तकनीकी से बच रही हार्ट अटैक से मरीजों की जान

आईएमए में हार्ट अटैक, हार्ट ब्लॉकेज के मरीजों के उपचार में हो रहे नए शोध और तकनीकी पर सीएमई का आयोजन किया गया। सीएमई में रीसेंट इनोवेशन इन इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी और रेबीज प्रोफिलेक्सिस और प्रबंधन पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जानकारी दी। सीएमई में फोर्टिस अस्पताल, नोएडा के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख और वरिष्ठ निदेशक डॉ. संजीव गेरा इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में हाल में हुए शोध और नई चिकित्सा तकनीकी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हार्ट अटैक, हार्ट ब्लॉकेज से मरीजों की जान बचाने में नई तकनीकी बहुत कारगर साबित हो रही है। एसआरएमएस मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग की प्रमुख प्रोफेसर डाक्टर स्मिता गुप्ता ने रेबीज प्रोफिलेक्सिस और प्रबंधन पर चर्चा की। बैठक के अन्त में साइंटिफिक चेयरमैन डॉ सुदीप सरन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. डीपी गंगवार, सचिव डॉ. रतन पाल सिंह, डॉ. शिवम, पीआरओ डॉ. शालिनी माहेश्वरी, डॉ. अनुजा सिंह, डॉ. संध्या गंगवार, डॉ. पारुल सक्सेना, डॉ सीपी पांडेय, डॉ मोनिका अवस्थी, डॉ. एसपी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।