भाई ने अज्ञात में दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट
Bareily News - बरसेर। सिरौली थानाक्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर में शुक्रवार रात में गला दबाकर हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में मृतक के भाई ने अज्ञात में हत्या की रिपोर

बरसेर, संवाददाता। सिरौली थानाक्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर में शुक्रवार रात गला दबाकर हुई बुजुर्ग की हत्या में मृतक के भाई ने अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शुक्रवार रात में जगन्नाथपुर के जानकी प्रसाद की घर में सोते हुए गला दबाकर हत्या कर दी थी। परिजन किसी भी रंजिश से इनकार कर रहे हैं। शनिवार को कोई तहरीर नहीं दी गई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। रविवार को मृतक के भाई नेकपाल ने अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि भाई की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कुछ बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
गांव जगन्नाथपुर में हुई वृद्ध की हत्या के खुलासे को टीमें गठित की है। रविवार को मृतक के भाई नेकपाल ने एक अज्ञात व्यक्ति पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।