वृद्ध की मौत पर बेटी ने लगाया हत्या का आरोप
Bareily News - क्योलडिया। थाना क्षेत्र के गांव क्योलडिया के मजरा हरैया के नारायण लाल पुत्र होरीलाल 90 वर्ष का बीती रात मौत हो गई। उनकी बेटी ने पिता की हत्या करने का

क्योलड़िया।
गांव क्योलड़िया के मजरा हरैया के नारायण लाल पुत्र होरीलाल 90 वर्ष का बीती रात मौत हो गई। उनकी बेटी ने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।
क्योलिड़या गांव के मजरा हरैया के नारायण लाल की दो बेटियां मूंगा देवी और सोमवती है। उन्होंने सारी सम्पति बेटी मूंगा देवी के नाम कर दी थी। वह उसके साथ ही गांव में रहते थे। सोमवार को उनकी मौत हो गयी। उनकी दूसरी बेटी ओमवती ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा।
सीओ ट्रेनी शव को पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। सीओ ट्रेनी अजय कुमार ने बताया की वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।