जनता को मिले शुद्ध पेयजल, जलभराव संकट से मुक्त होगा शहर, शासन से टीम पहुंची, परखी व्यवस्था
Bareily News - बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। शहरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति मिले और मानसून में जलभराव

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। शहरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति मिले और मानसून में जलभराव संकट से मुक्त हो। इसके लिए शासन ने मॉनीटरिंग शुरू कर दी है। शनिवार को जलनिगम (नगरीय) के प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडेय नालों का भ्रमण करने और शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को परखने को बरेली पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने सर्किट हाउस पहुंचकर अधिकारियों के साथ शुद्ध पेयजल और जल निकासी के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पूरा अमला सीधे चौकी चौराहे से मिशन नाले का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां नाला सफाई को देखा। इसके बाद पटेल चौक स्थित कार बाजार से मेयर हाउस रोड के नाला सफाई को देखा।
निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया। इसके बाद सराय तल्फी स्थित एसटीपी देखने निकल गए। दोपहर 3 बजे के बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।