ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआईना दिखाया तो जल निकासी देखने दौड़े मेयर

आईना दिखाया तो जल निकासी देखने दौड़े मेयर

बरसात से पहले शहर के नालों के बारे में आईना दिखाया तो शुक्रवार को मेयर डा. उमेश गौतम और नगरायुक्त आरके श्रीवास्तव अमला लेकर शहर का निरीक्षण करने दौड़...

आईना दिखाया तो जल निकासी देखने दौड़े मेयर
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSat, 26 May 2018 02:29 AM
ऐप पर पढ़ें

बरसात से पहले शहर के नालों के बारे में आईना दिखाया तो शुक्रवार को मेयर डा. उमेश गौतम और नगरायुक्त आरके श्रीवास्तव अमला लेकर शहर का निरीक्षण करने दौड़ पड़े। मेयर ने नाला निर्माण और नालों की सफाई व्यवस्था को भी परखा है। बरसात से पहले नालों की सफाई और निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। हिंदुस्तान ने शहर में जल निकासी की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मेयर और नगरायुक्त की टीम शुक्रवार को सारा काम छोड़ जल निकासी के इंतजाम को देखने निरीक्षण पर निकल गई। मुंशी नगला आदि जगहों पर नाले निर्माण का निरीक्षण किया। नाले की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नगर निगम के एक्सईएन सुशील सक्सेना को दिशा निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि बरसात से पहले नालों की सफाई का काम पूरा हो जाएगा और नये नाले निर्माण भी पूरे हो जाएंगे। बरसात में जलभराव की समस्या नहीं होगी। नगरायुक्त आरके श्रीवास्तव ने कहा कि नालों की गुणवत्ता और सफाई पर जोर दिया जा रहा है। कोई व्यवस्था न बिगड़े इसको लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें