Meriganj Road Blocked by Angry Traders Over Damaged PWD Road Causing Business Disruption व्यापारियों ने क्षतिग्रस्त सड़क को बंद कर किया प्रदर्शन, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMeriganj Road Blocked by Angry Traders Over Damaged PWD Road Causing Business Disruption

व्यापारियों ने क्षतिग्रस्त सड़क को बंद कर किया प्रदर्शन

Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। बुरी तरह क्षतिग्रस्त डाकखाना रोड पर अटी कीचड़ से कारोबार चौपट हो गया है। लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं। जिससे आक्रोशित व्यापारिय

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 27 Dec 2024 01:54 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों ने क्षतिग्रस्त सड़क को बंद कर किया प्रदर्शन

मीरगंज, संवाददाता। बुरी तरह क्षतिग्रस्त डाकखाना रोड पर कीचड़ होने से कारोबार चौपट हो गया है। लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं। आक्रोशित व्यापारियों ने बल्ली-ईंटें लगाकर रोड बंद कर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर समस्या से निजात न मिलने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी।

सिंधौली चौराहा से डाकखाना जाने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क करीब 200 मीटर क्षतिग्रस्त है। नाले का पानी रिसने से सड़क पर कीचड़ हो गया है। गुरुवार को आक्रोशित व्यापारियों ने कपड़ा मार्केट के पास बल्ली व ईंटें लगाकर सड़क बंद कर दी और प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने एसडीएम तृप्ति गुप्ता एवं पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता से निर्माण की मांग की। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार पहुंचे। व्यापार मंडल अध्यक्ष राम नारायण गुप्ता ने तहसीलदार को बताया कि रोड पर कीचड़ है। कारोबार ठप हो गया है। समस्या का समाधान न होने पर व्यापारी अनिश्चित कालीन धरना देंगे।

पीडब्ल्यूडी के जेई कुलदीप कुमार ने बताया क्षतिग्रस्त हिस्से में सीसी रोड निर्माण को धनराशि शासन से प्राप्त हो गई है। टेंडर भी हो गया है। शीघ्र ही निर्माण कराया जायेगा। नगर पंचायत चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया क्षतिग्रस्त रोड पीडब्ल्यूडी की है। उन्हीं को रोड का निर्माण करना है। पीडब्ल्यूडी के अनुरोध पर नगर पंचायत ने लोगों की सुविधा के लिए रोड ऊंचा करने को मिट्टी डलवा दी। प्रदर्शन करने वालों में शशि गुप्ता, कैलाश गंगवार, पुष्पेंद्र गंगवार, कदीर हुसैन, आबिद, साबिर उस्मानी, अशरफ हुसैन, शोयब खान आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।