ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनाला सफाई टेंडर में एक ठेकेदार पर मेहरबानी

नाला सफाई टेंडर में एक ठेकेदार पर मेहरबानी

-नाला सफाई के 20 टेंडरों में एक ठेकेदार को सात टेंडर नाला सफाई टेंडर में एक ठेकेदार पर...

नाला सफाई टेंडर में एक ठेकेदार पर मेहरबानी
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 16 Jun 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम के भी खेल निराले हैं, शहर के नालों की सफाई के नाम पर बड़ा खेल किया गया है। 20 नालों के सवा करोड़ रुपये के टेंडर में एक फर्म पर मेहरबानी हुई है। पूर्व मेयर के चेहते इस फर्म के ठेकेदार को फायदा पहुंचाने का काम किया गया है। 20 में 8 टेंडर इनकी फर्म को दिए गए हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि टेंडर नियमानुसार हुए हैं, जो नाले साफ करने का दावा किया गया उसकी सच्चाई बारिश ने दिखा दी। इन नालों को सितंबर तक साफ करना है।

मानसून को देखते हुए नगर निगम ने शहर के नालों की सफाई के लिए अभियान शुरू किया। बारिश से पहले 20 बड़े नालों की सफाई का टेंडर निकाला गया। सवा करोड़ के इन टेंडरों में सबसे ज्यादा मेहरबानी पूर्व मेयर के सहयोगी रहे एक ठेकेदार की फर्म पर की गई। 20 में से 8 टेंडर उस फार्म के नाम किए गए। सूत्रों ने बताया कि करीब 40 से 50 लाख रुपये का काम पूर्व मेयर के नजदीकी ठेकेदार को सौपे गए। हालांकि, उसने टेंडर दरें दूसरे ठेकेदारों की फार्म से अलग है। बारिश हुई तो नाले की हालत जस की तस बनी हुई है। नाले में सिल्ट व गंदगी का ढेर लगा हुआ है।

चेहते ठेकेदार को दिए गए काम

- जोन 3, 4 बुखारपुरा साजन पैलेस की पुलिया से डलावघर तक नाला सफाई का कार्य-

आगणन धनराशि- 2.50 लाख रुपये

-जोन 3, 4 चमेली की बगिया वाली रोड, प्रेमनगर, जोशीटोला, धोबी चौराहा वाली रोड पुलिया तक नाला सफाई

धनराशि-8.60 लाख रुपये

-जोन 3, 4 कोपल अस्पताल से तुलाशेरपुर होते हुए मुख्य नाला 5 तक से सुरेश शर्मा नगर तक नाला सफाई

धनराशि-9.60 लाख रुपये

-जोन 3, 4 धोबी चौराहा रोड की पुलिया से लल्ला मार्केट की पुलिया, धर्मकांटा रोड की पुलिया, सूर्या बैंकट हॉल होते हुए बानखाना तिराहे तक नाला सफाई धनराशि-8.20 लाख रुपये

-जोन 3, 4 बुखारपुर डलावघर में हाजी इस्लाम बाबू की पुलिया होते हुए गणपति स्वीट्स तक नाला सफाई

धनराशि-12.50 लाख रुपये

-जोन 3, 4 सेटेलाइट से कैंट एरिया होते हुए नकटिया नदी तक नाला सफाई

धनराशि-6.20 लाख रुपये

-आजाद इंटर कॉलेज से ईसाइयों की पुलिया होते हुए सेटेलाइट चौराहे तक का नाला सफाई

धनराशि-14 लाख रुपये

नाले में डाली जा रही नाले की सिल्ट

दरअसल टेंडर के अनुसार नाले की तल्लीझाड़ सफाई की जानी थी, इसके तहत नाले में 6 फीट तक गहराई में सफाई होनी थी। ठेका लेने वाली फर्म ने नाले की ऊपरी गंदगी हटाने की खानापूर्ति कर नाले को साफ कर दिया। वहीं, कुछ जगह सिल्ट निकाली भी गई तो सिल्ट निकालकर वापस नाले में बहा दिया गया। स्थानीय लोगों की मानें तो नाले की सफाई के बाद दोबारा गंदगी नाले में ही बहाई जा रही है। सफाई केवल ऊपरी हो रही है।

अधिकारियों की टीम कर रही रोजाना मॉनीटरिंग : पर्यावरण अभियंता

नाला सफाई अभियान की मॉनीटरिंग हो रही है। अलग-अलग नालों पर अधिकारियों की टीम निरीक्षण कर रिपोर्ट नगरायुक्त को दे रहे हैं। 20 नालों में एक फार्म को 7 टेंडर लिए हैं। सितंबर तक नालों की सफाई होगी, तब तक ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया जाएगा।

संजीव प्रधान, पर्यावरण अभियंता

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें