यादों की खुशबू के साथ फ्लावर शो का समापन
Bareily News - फूलों से बने शिवलिंग, राम मंदिर और रामसेतु जैसी आकृतियों ने रामायण वाटिका में लोगों को प्रभु श्रीराम के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाई। तीन दिवसीय फ्लावर शो का समापन रविवार को हुआ, जिसमें बड़ी संख्या...

फूलों से बने शिवलिंग, राम मंदिर और रामसेतु जैसी आकृतियों ने लोगों को प्रभु श्रीराम के गौरवशाली इतिहास की याद दिला दी। रामायण वाटिका में लगाए गए दुर्लभ विदेशी फूलों के साथ-साथ भारतीय पुष्पों की खुशबू ने पूरे वातावरण को यादगार बना दिया। रविवार को फ्लावर शो के अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यादों की खुशबू के साथ फ्लावर शो का समापन देर रात को हुआ। इस पल को हर किसी ने अपने कैमरे में यादगार के रूप में कैद कर लिया। पीलीभीत बाईपास डोहरा रोड स्थित बीडीए के नये कार्यालय के पास रामायण वाटिका में लगी तीन दिवसीय फ्लावर शो का रविवार को समापन हो गया। बीडीए उपाध्यक्ष मंनिकंडन ए ने बताया कि अंतिम दिन सुबह से ही फ्लावर शो में लोगों के आने का सिलसिला शुरू गया गया था, जो देर रात तक चला। रविवार की छुट्टी एन्जॉय करने के लिए शहर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से लोग फ्लावर शो में पहुंचे। फूलों के साथ फोटो खिंचवाई और सेल्फी भी ली। इस लम्हे को यादगार बनाया। समापन से पहले वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल, मेयर डा. उमेश गौतम और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, पार्षद नरेंद्र सिंह, अमित वर्मा, रचित अग्रवाल, नीरज रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।