वक्फ बोर्ड और सनातन बोर्ड को लेकर साधू संत हिन्दू मुस्लिम न करें:मौलाना शहाबुद्दीन
Bareily News - ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ मेले के दौरान साधू संतों से अपील की कि वे वक्फ बोर्ड को खत्म करने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि वक्फ का...
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान में कहा कि महाकुम्भ के मेले की शुरुआत होने जा रही है। उसमें साधू संतो ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने से सम्बंधित बोर्ड व बैनर लगाए हैं। संतों को ऐसा नहीं करना चाहिए। मौलाना ने कहा है कि कुम्भ मेले में आए हुए तमाम धार्मिक व्यक्तियों, साधू संतो, अखाड़ा परिष्द के लोग वक्फ को लेकर कुम्भ के मेले से हिन्दू मुस्लिम बनाने की कोशिश न करें। वक्फ का मामला सरकार और मुसलमानों के दरमियान है। हम उसको इसी तरीके से हल करेंगे। हम सरकार के सामने अपनी बात प्रमुखता से रख रहे हैं और रखते रहेंगे, इसमें हमें साधू संतो की जरूरत नहीं है।
सनातन बोर्ड का समर्थन
मौलाना ने कहा कि कुम्भ के मेले में सनातन बोर्ड के सम्बन्ध में भी बोर्ड लगाए गए हैं। हम साधू संतो की इस मांग का समर्थन करते हैं कि सनातन बोर्ड जितनी जल्दी हो सके सरकार गठन करके घोषणा करें।सनातन बोर्ड के गठन में आने वाली अड़चनों के हल के लिए और भारत सरकार के सामने प्रमुखता से रखने के लिए भारत का मुसलमान साधू संतो के साथ खड़ा हो सकता है। मौलाना ने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड और सनातन बोर्ड को लेकर साधू संत भारत में हिन्दू मुस्लिम न करें, बल्कि उनका काम धर्म का प्रचार प्रसार करना है वहीं करें तो बेहतर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।