शिकायत करने पर सटोरियों ने दी हत्या की धमकी
सटोरियों के कारण बर्बाद हुए युवक ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। सुसाइड नोट में उसने सटोरियों को दोषी ठहराया, जिन्होंने उसकी पत्नी और मां के जेवर बिकवाकर 18 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस जांच कर रही है।
सटोरियों के चंगुल में फंसकर बर्बाद हुए युवक ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। जेब से मिले सुसाइड नोट में उसने सटोरियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। आरोप लगाया है कि सटोरियों ने उसकी पत्नी और मां के जेवर बिकवाकर 18 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किला के मोहल्ला सुदामानगरी निवासी अंकित बुधवार देर रात प्रेमनगर थाने के सामने वाली गली में पड़ा मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को कॉल करके उसे जिला अस्पताल भेजकर कराया गया। जिला अस्पताल में अंकित ने बताया कि सटोरियों ने उसे बर्बाद कर दिया है। इस वजह से उसने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है। उसकी जेब से एक सुसाइट नोट भी मिला है, जिसमें उसने सटोरियों को अपनी मौत का जिम्मेदार लिखा है। उसने लिखा है कि दो साल से सट्टेबाज शांति भाई, सूद, पंकज और तीन-चार अन्य के संपर्क में था। इनके कहने पर उसने मां और पत्नी के जेवर बेचकर सट्टे में रुपये लगा दिए। आरोपियों ने चार-पांच महीने तक उन्हें रुपये दिए और फिर बंद कर दिया। इस तरह उनसे 18 लाख रुपये हड़प लिए गए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।