Major Action Against Mohammad Arif Close Associate of Barelly Riots Accused Maulana Tauqeer तौकीर के करीबी आरिफ का होटल और दो लॉन सील, बुलडोजर की तैयारी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMajor Action Against Mohammad Arif Close Associate of Barelly Riots Accused Maulana Tauqeer

तौकीर के करीबी आरिफ का होटल और दो लॉन सील, बुलडोजर की तैयारी

Bareily News - बरेली के बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर के करीबी मोहम्मद आरिफ पर बीडीए और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। रविवार को उनके होटल स्काई लार्क और अन्य दो लॉन को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 29 Sep 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
तौकीर के करीबी आरिफ का होटल और दो लॉन सील, बुलडोजर की तैयारी

बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर के करीबी मोहम्मद आरिफ पर बीडीए, पुलिस प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। बीडीए ने भारी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसके होटल स्काई लार्क, फ्लोरा गार्डन और फहम लॉन को सील कर दिया। कार्रवाई से पहले होटल स्काई लार्क को खाली कराया गया। सीलिंग के दौरान अफसरों की मौजूदगी में मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रविवार दोपहर पीलीभीत बाईपास स्थित इन तीनों जगह पर बीडीए की टीम मजिस्ट्रेट और कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। देखते ही देखते होटल व दो लॉन पर ताले जड़ दिए गए।

कार्रवाई के दौरान मौके पर अफसरों की मौजूदगी रही ताकि किसी तरह की अराजकता न फैले। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान फाइक इंक्लेब में रहने वाले लोग भी वहां पहुंच गए। अफरा तफरी का माहौल बन गया। बीडीए उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन ने बताया कि मोहम्मद आरिफ के एक होटल समेत दो लॉन पर सीलिंग की कार्रवाई की है। इससे पहले इनके जलसा ग्रीन लॉन को सील किया जा चुका है। नक्शे के विपरीत बने इन भवनों पर कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।