भ्रष्टाचार को लेकर वकीलों ने तहसीलदार को घेरा, नारेबाजी की
अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तहसीलदार को घेर लिया। कहासुनी होने पर वकीलों ने नारेबाजी की। गुस्साए वकीलों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल शुरू कर...

अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तहसीलदार को घेर लिया। कहासुनी होने पर वकीलों ने नारेबाजी की। गुस्साए वकीलों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। वकील एसडीएम और तहसीलदार को हटाने की मांग कर रहे हैं।
आंवला बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमाकान्त तिवारी एडवोकेट और महासचिव केपी सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की एसडीएम एन राम और तहसीलदार आरडी वर्मा के संग बैठक हुई। इसमें वकीलों ने एसडीएम के व्यवहार और तहसील परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। वकीलों ने कई गंभीर आरोप लगाए। वकीलों ने न्यायिक कार्य बहिष्कार कर तहसीलदार का घेराव और नारेबाजी की। वार्ता में नेकपाल सिंह एडवोकेट, निर्दोष चतुर्वेदी एडवोकेट, सतीश शर्मा एडवोकेट, ओमप्रकाश शर्मा एडवोकेट, गंगा प्रसाद शर्मा एडवोकेट, इन्द्रभान सिंह, पंकज सिंह, राजेन्द्र मौर्य आदि मौजूद रहे।
-सात जुलाई को स्मरण पत्र एसडीएम को दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। तीन दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो धरना चलेगा। अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। एसडीएम व तहसीलदार की हटाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। रमाकान्त तिवारी एडवेाकेट, अध्यक्ष आंवला बार एसोसिएशन
- तहसील संबंधी कुछ समस्याओं को लेकर अधिवक्ता उनसे वार्ता करने आए थे, लेकिन कुछ अधिवक्ता नही मानें। पुन: वकीलों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को निराकरण किया जाएगा। उनके द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं। एन राम, एसडीएम आंवला
फोटा 04,05- आंवला में तहसीलदार का घेराव करते अधिवक्ता
06- आंवला बार एसोसिएशन अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने प्रेस से वार्ता कर अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए।
