बार एसोसिएशन को लेकर वकीलों में रार हुई तेज, दोनों गुटों ने दिए नोटिस
बार एसोसिएशन और वकीलों की समिति में रार तेज हो गई है। समिति अध्यक्ष ने अध्यक्ष और सचिव को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा...

बार एसोसिएशन और वकीलों की समिति में रार तेज हो गई है। समिति अध्यक्ष ने अध्यक्ष और सचिव को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने समिति अध्यक्ष व सचिव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। तहसील के वकील दो गुटों में बंट गए हैं।
बार एसोसिएशन को लेकर वकीलों में विवाद गहरा गया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव बार कौंसिल को भेजे प्रस्ताव पर फैसला होने तक मौजूदा पदाधिकारियों के काम करने का दावा कर रहे हैं। वहीं, वकीलों के एक गुट ने बार एसोसिएशन का कार्यकाल पूरा होने के बाद बार के कार्यों के संचालन को एक समिति गठित कर रखी है। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश रोहिला समिति के अध्यक्ष एवं सह सचिव अंकुर गंगवार सचिव हैं। बुधवार को बार की समिति पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के बाद समिति ने बार एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष होने का दावा कर रहे सुनील गंगवार व सचिव प्रेमपाल गंगवार को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में अध्यक्ष व सचिव को मनमाने ढंग से अदालतों में कार्य बहिष्कार का नोटिस देने का आरोप लगाया है। समिति अध्यक्ष राकेश रोहिला ने बताया गत दिनों कोतवाल की मौजूदगी में सुनील गंगवार व अन्य वकीलों की मौजूदगी में समझौता हो गया था। कोई भी पक्ष बार एसोसिएशन कार्यालय पर अपना नाम नहीं लिखेगा। बार भवन में कोई पक्ष मीटिंग नहीं करेगा। समिति के वकीलों ने समझौता का पालन करते हुए विरोध नहीं किया। सुनील गंगवार ने बताया उन्हे कोई नोटिस नहीं मिला है। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश रोहिला व सह सचिव अंकुर गंगवार ने पदो से इस्तीफा दिए बना अवैध रूप से समिति गठित कर ली है। दोनों को अवैध रूप से समिति बनाने को बार एसोसिएशन ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण संतोष जनक न पाए जाने पर बार एसोसिएशन उनके खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई करेगी।
