ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजब रेलवे ट्रैक पर लाल झंडी पकड़ 20 मिनट तक बैठा रहा लंगूर, लोग हैरान

जब रेलवे ट्रैक पर लाल झंडी पकड़ 20 मिनट तक बैठा रहा लंगूर, लोग हैरान

उत्तरप्रदेश के सीतापुर में एकलंगूर रेल ट्रैक पर लाल झंडी लेकर बैठ गया तो वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोग उसे रेल संरक्षा-सुरक्षा का दूत मानकर चर्चा करने लगे। काफी देर तक लंगूर झंडी पकड़े बैठा रहा। इसके...

जब रेलवे ट्रैक पर लाल झंडी पकड़ 20 मिनट तक बैठा रहा लंगूर, लोग हैरान
बरेली, लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Sep 2018 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरप्रदेश के सीतापुर में एकलंगूर रेल ट्रैक पर लाल झंडी लेकर बैठ गया तो वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोग उसे रेल संरक्षा-सुरक्षा का दूत मानकर चर्चा करने लगे। काफी देर तक लंगूर झंडी पकड़े बैठा रहा। इसके बाद वह वहाँ से चला गया।

रेल सूत्रों का कहना है, मुरादाबाद रेल मंडल के सीतापुर स्टेशन की लूप लाइन के पास क्रॉसिंग के पास गैंगमैन रेल पटरी पर लाल झंडी लगा दी थी। कुछ ही देर बाद वहां लंगूर पहुंच गया। वह झंडी पकड़कर करीब 20 मिनट तक बैठा रहा। लोगों ने उसे हटाने की कोशिश की मगर वहां से हटा नहीं। कई लोगों ने वीडियो और फोटो भी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। दो फोटो रेलवे बोर्ड की साइट पर भी डाल दिये। गेटमैन का कहना है, यहां पहले कभी लंगूर नहीं देखा गया। लंगूर को न तो आते देखा गया और नहीं जाते। ऐसा लगा जैसे लंगूर ने संरक्षा और सुरक्षा का संदेश दिया हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें