ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकैंसर के इलाज में बिक गई जमीन, नहीं बची महिला की जान

कैंसर के इलाज में बिक गई जमीन, नहीं बची महिला की जान

कैंसर की चपेट में आई महिला के इलाज को परिजनों ने जमीन बेंच दी। महिला का दिल्ली में इलाज कराया। जमीन के सारे रुपए इलाज में खर्च हो गए। महिला ठीक नहीं...

कैंसर के इलाज में बिक गई जमीन, नहीं बची महिला की जान
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीTue, 17 Aug 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कैंसर की चपेट में आई महिला के इलाज को परिजनों ने जमीन बेंच दी। महिला का दिल्ली में इलाज कराया। जमीन के सारे रुपए इलाज में खर्च हो गए। महिला ठीक नहीं हुई। उसकी हालत बिगड़ गई। सोमवार को महिला की मौत हो गई।

गांव काशीनाथपुर के छेदा लाल मौर्य की पत्नी शांति देवी के लीवर में कैंसर होने की बात परिजनों को चार साल पहले पता चली। परिजनों ने शांति देवी का इलाज कराया। इलाज में घर की सारी जमा पूंजी खत्म हो गई। परिजन जमीन बेंच कर उनका इलाज कराते रहे। इन दिनों दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

इलाज से उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। गांव में शांति देवी की सोमवार को कैंसर से मौत हो गई। पूर्व प्रधान गौरव सिंह ने बताया छेदा लाल के परिजन शांति देवी का इलाज कराने को चार साल में पांच बीघा जमीन बेंच कर सारा रुपया उनके इलाज में खर्च कर चुके हैं। इसके बाद भी उनकी जान नहीं बची। गत वर्षों में गांव में कैंसर से कई मौतें हो चुकी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें