कुम्भ जाने के लिए नहीं होगी परेशानी, हर घंटे मिलेगी बस
Bareily News - जनवरी में शुरू होने वाले कुम्भ मेले के लिए बरेली क्षेत्र में 430 बसों की व्यवस्था की गई है। ये बसें 10 जनवरी से प्रयागराज के अस्थायी बस अड्डों से संचालित होंगी। यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए...

जनवरी माह में शुरू होने वाले कुम्भ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बरेली रीजन के चारों डिपो बरेली, पीलीभीत, बदायूं, रुहेलखंड की कुल 430 बसें 10 जनवरी को प्रयागराज में बनाए गए अस्थायी बस अड्डा नैनी, फाफामऊ और झूंसी से संचालित की जाएंगी। बरेली रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि बड़ी संख्या में बसों के कुम्भ जाने के बाद भी यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सभी तैयारी कर ली गई है। लोकल रूट समेत सभी मुख्य रूट पर हर आधा से एक घंटे में बस उपलब्ध होगी। इसी तरह बरेली से कुम्भ स्नान को जाने वाले यात्रियों के लिए भी व्यवस्था की गई है। उन्हें भी बस के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बरेली से बनकर चलने वाली बसों के साथ ही मुरादाबाद, सहारनपुर, हापुड़, कौशांबी, बिजनौर समेत अन्य डिपो से चलने वाली बसें बरेली होकर कुम्भ के लिए जाएंगी। ऐसे में कुम्भ स्नान को जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।