ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशखमरिया आजमपुर के किसानों ने तहसील पर दिया धरना

खमरिया आजमपुर के किसानों ने तहसील पर दिया धरना

गांव खमरिया आजमपुर के किसानों ने सोमवार को तहसील गेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। गांव में 35 साल चली चकबंदी प्रक्रिया के दौरान हुए न्यायिक आदेशों का खतौनी में अमल दरामद ने होने से किसान आक्रोशित हैं।...

खमरिया आजमपुर के किसानों ने तहसील पर दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 21 Aug 2017 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव खमरिया आजमपुर के किसानों ने सोमवार को तहसील गेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। गांव में 35 साल चली चकबंदी प्रक्रिया के दौरान हुए न्यायिक आदेशों का खतौनी में अमल दरामद ने होने से किसान आक्रोशित हैं। किसान नेता कुंवरसेन यदुवंशी ने धरने पर कहा कि गांव में चकबंदी प्रक्रिया 35 साल चलने के बाद निरस्त हो गई। इन दौरान हुए विभिन्न न्यायालयों के आदेशों को रिकार्ड में दर्ज नहीं किया जा रहा है। जबकि गांव सुल्तानपुर में इन आदेशों का दर्ज कर लिया है। किसान कई बार अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष उठा चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे किसान परेशान हैं। उल्लेखनीय है गत दिनों मीरगंज आए बरेली के प्रभारी मंत्री और तहसील दिवस में आए प्रमुख सचिव को भी किसान अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें