Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीKanwar Yatra Tensions from Last Year Resurface Security Tightened as Pilgrims Proceed Without Opposition
मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला तो जोगीनवादा से निकली चक महमूद की कांवड़
पिछले साल कांवड़ यात्रा को लेकर चक महमूद से कछला तक काफी विवाद हुआ था। इस बार भी संशय बना रहा और मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा। रविवार को विश्व हिन्दू परिषद और अन्य संगठनों ने पुलिस सुरक्षा में कांवड़...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 11 Aug 2024 01:23 PM
Share
चक महमूद से निकलकर जोगीनवादा होकर कछला जाने वाली कांवड़ को लेकर पिछले साल काफी बवाल हुआ था और क्षेत्रीय लोगों के बीच यह मामला प्रतिष्ठा का विषय बन गया। इस बार भी यहां से कांवड़ निकालने को लेकर संशय की स्थिति थी और मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया। इसके बाद रविवार सुबह विश्व हिन्दू परिषद समेत अन्य संगठनों और स्थानीय लोग वहां से कांवड़ लेकर जल लेने कछला रवाना हो गए। इस दौरान पुलिस का वहां पर कड़ा पहरा रहा और किसी ने कोई विरोध नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।