निरीक्षण के दौरान एमडीएम में मिली गड़बड़ी
Bareily News - डीआईओएस देवकी सिंह ने कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। एमडीएम में गड़बड़ियां पाई गईं, जैसे कि उपस्थिति पंजिका में शिक्षकों के नाम खाली छोड़ना और महज 5 अध्यापकों की डायरियां प्रस्तुत करना।...
डीआईओएस देवकी सिंह ने शनिवार को कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान एमडीएम में गड़बड़ियां मिलीं। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने उपस्थिति पंजिका में अवकाश आदि पर रहने वाले शिक्षकों- कर्मचारियों के कालम खाली छोड़ रखे थे। 14 अध्यापकों में से मात्र पांच की डायरियां ही प्रस्तुत की गईं। यह भी अपडेट नहीं थी। संबंधित कक्षा अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एमडीएम पंजिका में 296 छात्रों का वितरण दिखाया गया था जबकि मात्र 115 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित थे। पिछले दिनों में भी उपस्थिति लगभग 80 से 90 फीसदी दर्शाई गई। एमडीएम प्रभारी रमेशचंद्र गंगवार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सुनीता यादव और अभिलाष सिंह को निर्देशित किया गया है कि वह वरिष्ठ प्रवक्ता होने के कारण प्रधानाचार्य का पदभार लिए जाने अथवा न लिए जाने के संबंध में तीन दिन में अपना उत्तर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।