सिरौली उर्स के दंगल में इमरान ने तूफान को दी पटखनी
Bareily News - सिरौली में चल रहे उर्स के दंगल में इमरान ने राजस्थान के तूफान पहलवान को हराया। शुक्रवार को आयोजित दंगल में इमरान ने जीत हासिल की। इसके अलावा अन्य मुकाबलों में भी कई पहलवानों ने जीत दर्ज की। विजेताओं...

सिरौली/बरसेर। नगर में चल रहे उर्स के दंगल में इमरान ने राजस्थान के तूफान पहलवान को पटखनी दी। इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ जुटी। निर्गुन शाह मियां का उर्स 15 दिसंबर से शुरू हो गया है। शुक्रवार को दंगल आयोजित हुआ। जिसमें पहली कुश्ती बरेली के इमरान और राजस्थान के तूफान पहलवान के बीच हुई। जिसमें इमरान ने तूफान को पटखनी देकर कुश्ती अपने नाम कर ली। कानपुर के बावल पहलवान और मेरठ के भूरा पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। इसमें भूरा ने बाजी मारी। हरियाणा के शाहिद और रामपुर के कोबरा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। उसमें शाहिद विजयी रहे। दंगल में विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया।
फोटो04- सिरौली के उर्स में चल रहे दंगल में कुश्ती लड़ते पहलवान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।