ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसिंधौली में अवैध कब्जा हटाते समय लगाई झोपड़ी में आग

सिंधौली में अवैध कब्जा हटाते समय लगाई झोपड़ी में आग

मीरगंज, संवाददाता। सिंधौली में रास्ते की जमीन से अवैध कब्जे हटाते समय किसी ने झोपड़ी में आग लगा दी। कुछ लोगों ने विरोध किया। फायर बिग्रेड ने आग बुझाई।

सिंधौली में अवैध कब्जा हटाते समय लगाई झोपड़ी में आग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 20 Nov 2023 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मीरगंज, संवाददाता।

सिंधौली में रास्ते की जमीन से अवैध कब्जे हटाते समय किसी ने झोपड़ी में आग लगा दी। फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। अधिकारियों ने रास्ते पर ग्रामीणों द्वारा किए अवैध कब्जों को जेसीबी से हटा दिए। एक महिला की झोपड़ी बेदखली न होने तक न हटाने का निर्देश अधिकारियों ने प्रधान को दिए।

सिंधौली ग्राम पंचायत में गौंटिया में प्राथमिक विद्यालय के लगी रास्ते की जमीन रोड किनारे है। मुन्नी देवी ने ईंटे लगाकर झोपड़ियां डाल रखी हैं। यही जमीन आंगनबाड़ी केंद्र को चिह्नित हुई है। कुछ लोग आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बनने दे रहे हैं। प्रधान की शिकायत पर सोमवार को एसडीएम, तहसीलदार, एसओ पुलिसके साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जेसीबी मंगा ली। अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू होने पर कुछ लोगों ने विरोध किया। पुलिस के कड़े रूख को देखकर विरोध करने वाले खिसक गए।

एसडीएम ने महिला को बेदखली का आदेश न होने तक झोपड़ी न हटाने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने कहा वह आगे कब्जा न करें। प्रधान ने अधिकारियों को बताया महिला के नाम दूसरे स्थान पर 100 गज जमीन का पट्टा है। एसडीएम ने आवंटित जमीन में महिला का आवास बनवाने का निर्देश प्रधान को दिए। लेखपाल अनिल कुमार ने बताया प्रशासन ने रास्ते की जमीन से अवैध कब्जा हटाए हैं। प्रधानपति मुकेश कश्यप ने बताया झोपड़ी में खुद महिला ने आग लगाई थी। खाली जमीन में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें