Illegal Construction in Bareilly Sparks Community Outrage सीलिंग के बाद फिर काम शुरू, बीडीए ने किया सील, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsIllegal Construction in Bareilly Sparks Community Outrage

सीलिंग के बाद फिर काम शुरू, बीडीए ने किया सील

Bareily News - स्थानीय लोगों में तनाव, अवैध निर्माण से सड़क पर अतिक्रमण प्रेम नर्सरी-लाजपत नगर मुख्य मार्ग

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 18 Sep 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
सीलिंग के बाद फिर काम शुरू, बीडीए ने किया सील

बरेली। लाजपत नगर क्षेत्र में प्रेम नर्सरी-त्रिवेणी इंकलेव मुख्य मार्ग पर अवैध निर्माण का मामला फिर गरमा गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा सील किया गया भवन फिर से खोलकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। बीडीए उपाध्यक्ष से इसकी शिकायत लिखित में की है। प्राधिकरण ने भवन पर फिर सील लगा निर्माण कार्य रोक दिया है। बुधवार को त्रिवेणी इंक्लेव हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने बताया कि सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ बीडीए कार्यालय पहुंचे। वहां अधिकारियों से शिकायत की है। अवैध निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। इस निर्माण में नाली और सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण किया गया है।

यह मार्ग ऑफिसर्स इंकलेव, विस्तार पार्क, त्रिवेणी इंकलेव, राधिका इंकलेव, लाजपत नगर और केसर वाटिका कॉलोनियों का मुख्य मार्ग है। प्रतिदिन लगभग 700 बच्चे इसी रास्ते से स्कूल जाते हैं। अतिक्रमण के चलते जाम और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बरेली विकास प्राधिकरण अधिकारियों से मांग की है कि अवैध निर्माण को तुरंत ध्वस्त कर सड़क को नक्शा अनुसार 40 फीट चौड़ा कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। मामले की प्रतिलिपि डीएम और नगर आयुक्त को भी भेजी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।