Illegal Colonies Demolished by BDA Near Airforce Station बिल्डरों की चार अवैध कॉलोनियों पर बीडीए की ध्वस्तीकरण कार्रवाई, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsIllegal Colonies Demolished by BDA Near Airforce Station

बिल्डरों की चार अवैध कॉलोनियों पर बीडीए की ध्वस्तीकरण कार्रवाई

Bareily News - बरेली विकास प्राधिकरण ने एयरफोर्स स्टेशन के चारों ओर चार बिल्डरों की अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि बिना स्वीकृति के भूमि चिन्हन किया जा रहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 29 Dec 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on
बिल्डरों की चार अवैध कॉलोनियों पर बीडीए की ध्वस्तीकरण कार्रवाई

एयरफोर्स स्टेशन के चारों दिशा में बिल्डर तेजी से अवैध रूप से कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं। शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण ने अभियान चलाकर चार बिल्डरों की कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि बीडीए की प्रवर्तन टीम ने चार अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है, जिसमें गौरव श्रीवास्तव आदि द्वारा सुभानगर के महेशपुरा ठाकुरान में तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में, बब्लू सागर आदि द्वारा पांच हजार वर्गमीटर में, सूर्य प्रकाश प्रजापित द्वारा सात हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में और लाल सिंह चौहाना आदि द्वारा थाना कैंट में लगभग आठ हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के प्लॉट का चिन्हांकन आदि का कार्य किया जा रहा था। सभी पर बुलडोजर चलवा दिया गया।

अपील: बिना नक्शा पास प्लॉट या मकान न खरीदें

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि हम लगातार जनता से अपील कर रहे हैं कि बीडीए से नक्शा वाली संपत्तियों को ही खरीदें। बिना नक्शा पास प्लाटिंग करना या भवन निर्माण करना पूरी तरह से अवैध है। ऐसे निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नियमानुसार की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।