ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहाईवे पर दो बाइक सवारों से लूटपाट, बदमाशों को पकड़वाने के लिए चालक ने फिल्मी स्टाइल में पलटा ऑटो, एक की मौत, दो गिरफ्तार

हाईवे पर दो बाइक सवारों से लूटपाट, बदमाशों को पकड़वाने के लिए चालक ने फिल्मी स्टाइल में पलटा ऑटो, एक की मौत, दो गिरफ्तार

बाइक सवारों को लूटने के बाद ऑटो में बैठकर बदमाशों ने चालक से लूटपाट शुरू कर दी और गन प्वाइंट पर लेकर नवाबगंज की ओर चलने को कहा। बहादुर ऑटो चालक ने बदमाशों को चकमा देकर पुलिस चौकी के सामने ले जाकर...

हाईवे पर दो बाइक सवारों से लूटपाट, बदमाशों को पकड़वाने के लिए चालक ने फिल्मी स्टाइल में पलटा ऑटो, एक की मौत, दो गिरफ्तार
वरिष्ठ संवाददाता,बरेलीSat, 19 Dec 2020 04:18 PM
ऐप पर पढ़ें

बाइक सवारों को लूटने के बाद ऑटो में बैठकर बदमाशों ने चालक से लूटपाट शुरू कर दी और गन प्वाइंट पर लेकर नवाबगंज की ओर चलने को कहा। बहादुर ऑटो चालक ने बदमाशों को चकमा देकर पुलिस चौकी के सामने ले जाकर टेंपो पलट दिया। इज्जतनगर में लूटपाट कर रहे बदमाशों का ऑटो चालक काल बनकर आ गया। बदमाशों ने ऑटो चालक से गन प्वाइंट पर लूटपाट की। बदमाशों को ले जा रहे चालक ने अहलादपुर पुलिस चौकी के सामने ऑटो पलट दिया। इसमें दो बदमाश दब गए। बदमाश फायरिंग करते हुये मौके से फरार हो गये। पुलिस ने एक बदमाश को दौड़कर पकड़ लिया। घायल बदमाशों को ऑटो के नीचे से निकाला। इसमें एक बदमाश के पैर टूट गये। दूसरे बदमाश की निजी अस्पताल में मौत हो गई। 

इज्जतनगर थाने के चितूपुरा गांव के रहने वाले अंकित सिंह और रिंकू सिंह रिठौरा में प्राइवेट काम करते हैं। रात को वह अपनी बाइक से पुलिया के पास नहर के किनारे जा रहे थे। इसी दौरान पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर उन्हें रोक लिया। रिंकू सिंह से चार हजार और अंकित से 14 हजार रुपये लूट लिए। कुछ देर में चितूपुरा गांव का रहने वाला जितेंद्र पटेल ऑटो लेकर आ रहा था। बदमाशों ने उससे नवाबगंज चलने को कहा। जितेंद्र के कुछ दूर चलने पर बदमाशों ने उसके पीछे से तमंचा लगा दिया। उसके पास से 900 रुपये लूट लिए। कोहरे का फायदा उठाकर जितेंद्र पटेल ने बदमाशों को चकमा दे दिया।

नवाबगंज रोड पर ले जाने के बजाय बड़ा बाईपास पर अहलादपुर पुलिस चौकी की ओर ले गया। पुलिस को देखते ही उसने ऑटो पलट दिया। ऑटो के नीचे हाफिजगंज में बड़ेपुरा गांव के रहने वाला शाहिद पुत्र अनोखे शाह और फारुख दब गये। मौके से भोजीपुरा में जल्लापुर लाड़पुर का रहने वाला साजिद, बबलू और भोजीपुरा में झील गौटिया का रहने वाला रियाज फरार हो गया। पुलिस ने दौड़ाकर साजिद का पकड़ लिया। घायलों को शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां शनिवार दोपहर बाद शाहिद की मौत हो गई। फारुख का पैर टूटा गया। इंस्पेक्टर इज्जतनगर केके वर्मा ने बताया कि जितेंद्र पटेल की ओर से पांच लोगों के खिलाफ लूटपाट, जानलेवा हमला के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें