ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइस्लाम, मुसलमानों पर टिप्पाणी की तो प्रशासन से करेंगे शिकायत

इस्लाम, मुसलमानों पर टिप्पाणी की तो प्रशासन से करेंगे शिकायत

सुन्नी बरेलवी मसलक की खानकाहे रजविया नूरिया तहसीनिया ने एक आईटी सेल का गठन किया है। यह सेल सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी पर नजर रखेगा। पोस्ट डालने वालों की रिपोर्ट निकालकर पुलिस प्रशासन को...

इस्लाम, मुसलमानों पर टिप्पाणी की तो प्रशासन से करेंगे शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 01 May 2020 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

सुन्नी बरेलवी मसलक की खानकाहे रजविया नूरिया तहसीनिया ने एक आईटी सेल का गठन किया है। यह सेल सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी पर नजर रखेगा। पोस्ट डालने वालों की रिपोर्ट निकालकर पुलिस प्रशासन को देंगे।

इत्तेहादे अहले सुन्नत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रबंधक खानकाहे तहसीनी मौलाना शोऐब रजा खान ने आईटी सेल का गठन किया है। मीडिया प्रभारी परवेज खान ने बताया कि आए दिन सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही है। खासकर इस्लाम और मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है l जिसके नतीजे में दो मज़हबो के दरमियान नफरत की खाई पैदा हो रही है l

आईटी सेल की टीम तमाम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेगी और आपत्तिजनक और एक दूसरे की मजहबी भावनाओं को भड़काने वालों के प्रिंट निकालकर प्रशासन को सौंपेगी। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग प्रशसान से की जाएगी, ताकि कोरोना जैसी महामारी के दौर में अमन चैन बना रहे l

खानकाहे से अपील की गई है कि मुस्लिम भी ऐसी टिप्पणी करने से बचें,क्योंकि ऐसा करने की मजहबे इस्लाम में सख्त मनाही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आईटी सेल में अतिर खान, कबीर लाल, शरीक खान, राहत मियां, मुदस्सिर मिर्जा, शेवर अली, नाहिद खान, मजहर, अनस रजा, मोहम्मद रजा हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें