ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसुबह से ही निकल रही तीखी धूप से बढ़ी गर्मी

सुबह से ही निकल रही तीखी धूप से बढ़ी गर्मी

मानसून एक्सप्रेस लेट होने का असर मौसम पर साफ दिखने लगा है। आसमान साफ रहने के कारण इन दिनों भीषण धूप निकल रही है। दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी...

सुबह से ही निकल रही तीखी धूप से बढ़ी गर्मी
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 20 Jun 2018 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मानसून एक्सप्रेस लेट होने का असर मौसम पर साफ दिखने लगा है। आसमान साफ रहने के कारण इन दिनों भीषण धूप निकल रही है। दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। बुधवार तड़के से ही जबरदस्त धूप निकल आई। 10 बजे के बाद ही घर से निकलना दूभर लगने लगा है। हवा थमी होने के कारण धूप का तीखापन लोगों को ज्यादा ही परेशान कर रहा था। पूरे दिन बादल नजर नहीं आए। मानसून एक्सप्रेस के लेट होने के कारण प्री मानसून की बारिश भी नहीं हो रही है, जबकि मौसम वैज्ञानिकों ने 25 जून से पहले 100 मिलीमीटर तक प्री मानसून बारिश होने की संभावना जताई थी। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार 25 जून तक आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा। 26 जून से बादल अपनी आमद दर्ज करा सकते हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान .2 डिग्री बढ़कर 41.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान .5 डिग्री बढ़कर 26.5 रहा। यह सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें