बीपी-शुगर का इलाज करने में प्रदेश के एक दर्जन जिले लापरवाह
Bareily News - उपचार देने में गाजीपुर-वाराणसी आगे, बरेली भी 6वें नंबर पर -बरेली में 251 हाइपरटेंशन पीड़ित

बरेली। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत ब्लड प्रेशर और शुगर पीड़ित महिलाओं को उपचार देने में प्रतापगढ़, मऊ और ललितपुर समेत करीब दो दर्जन जिलों में लापरवाही मिली है। यहां नाममात्र की महिलाओं को इलाज मिल रहा है। प्रदेश में गाजीपुर में सबसे अधिक महिलाओं को बीपी-शुगर का उपचार मिला है। वाराणसी दूसरे स्थान पर है और बरेली टॉप-10 जिलों की सूची में 6वें स्थान पर है। प्रदेश में 17 सितंबर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं की ब्लड प्रेशर, डायबिटिज की जांच की जा रही है। स्क्रीनिंग में जो महिलाएं उच्च रक्तचाप और मधुमेह पीड़ित मिल रही हैं उनका उपचार करने का निर्देश दिया गया है।
25 सितंबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 8705 महिलाओं को अभियान के दौरान उपचार मिला है। इनमें गाजीपुर में सबसे अधिक 1170 को लोगों को लाभ मिला। वाराणसी में 914, कानपुर नगर में 610, मेरठ में 463 और रामपुर में 411 महिलाओं ने इलाज कराया। बरेली जिले में 363 महिलाओं को मिला लाभ बरेली जिले में 363 महिलाओं को उपचार मिला है। इनमें 251 हाइपरटेंशन और 112 शुगर पीड़ित शामिल हैं। शाहजहांपुर प्रदेश में 35वें स्थान पर है। यहां ब्लड प्रेशर की 29 और डायबिटिज से ग्रसित 11 महिलाओं को इलाज मिला है। बदायूं 43वें स्थान पर है, जहां हाइपरटेंशन की 23, शुगर के पांच मरीजों को लाभ मिला। 53वें स्थान पर रहे पीलीभीत में हाइपरटेंशन के 15, डायबिटिज के चार, खीरी में 237 बीपी और 79 शुगर के मरीजों ने इलाज कराया। वर्जन अभियान के दौरान महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी जांच करने और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज करने का निर्देश दिया गया है। जिले में जो भी जांच, उपचार हो रहा है, उसकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है। -डॉ. विश्राम सिंह, सीएमओ, बरेली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




