Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीHead Constable Accused of Exploitation Under Marriage Pretense Family Protests at Police Station

युवती के परिजनों का थाने में धरना

निकाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए युवती के परिजन थाने में धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया लेकिन वे थाने के गेट पर धरने पर बैठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 27 Aug 2024 07:27 AM
हमें फॉलो करें

निकाह का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण करने वाले हेड कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज कराने को युवती के परिजन थाने में ही धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें वहां से उठा दिया। जिसके बाद वह थाने के गेट पर दरी बिछा कर बैठ गए। एसपी ग्रामीण के कार्यालय से आए पुलिस कर्मियों ने युवती के बयान दर्ज किए। नवाबगंज थाने के क्वार्टर में रहने वाले हेड कांस्टेबल ने थाने के पास में ही रहने वाली युवती को निकाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। 21 अगस्त की रात वह हाफिजगंज थाने में तैनात कांस्टेबल और दोस्त की मदद से उसे साथ ले गया। सूचना मिलते ही युवती के परिजनों ने हेड कांस्टेबल की पिटाई कर दी थी। युवती और हेड कांस्टेबल में निकाह की बातचीत की आडियो सोशल मीडिया पर बायरल हुई थी। युवती की मां की ओर से एसएसपी को शिकायती पत्र दी। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। गुस्साए युवती के परिजन सोमवार को युवती के साथ थाने पहुंचे और आरोपी हेड कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज करने को थाने में धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें धरने पर नहीं बैठने दिया तो थाने के गेट पर धरने पर बैठ गए। आनन फानन में एसपी ग्रामीण के आफिस से आए पुलिस कर्मियों ने युवती और उसके परिजनों के बयान दर्ज किए तब परिजन शांत हुए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें