हनुमान ने उजाड़ी अशोक वाटिका, किया लंका दहन
Bareily News - सिरौली में गंगा मंदिर धाम पर आदर्श बाल रामलीला में लंका दहन लीला का मंचन किया गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने समारोह की शुरुआत की। हनुमानजी ने सीता की खोज में अशोक वाटिका में जाकर रावण की योजना के...

सिरौली। नगर में गंगा मन्दिर धाम पर आदर्श बाल रामलीला में लंका दहन लीला का मंचन किया। लीला का शुभारंभ नवागत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने गणेश जी की आरती उतारकर किया। सीता मैया की खोज में बजरंगबली जब अशोक वाटिका में पहुंचे तब उन्होंने ज्यादा भूख लगने पर मां सीता से वाटिका में लगे फल खाने की इजाजत मांगी। तब उन्हे वाटिका के रखवालों ने रोका जिसपर हनुमानजी ने उन्हें पीटा। रावण ने विभीषण की सलाह पर वानर को मारने की जगह उसकी पूंछ में आग लगा दी, जिस पर हनुमान में लंका में आग लगा दी। लीला में सुरेश पांडे, संदीप गौड़, रामपाल मौर्य , विशेष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




