ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसरकारी स्कूलों से अंग्रेजी के शिक्षकों ने बनाई दूरी, कैसे पढ़ेंगे बच्चे

सरकारी स्कूलों से अंग्रेजी के शिक्षकों ने बनाई दूरी, कैसे पढ़ेंगे बच्चे

बेसिक शिक्षा विभाग 1 अप्रैल से 80 स्कूलों का संचालन इंग्लिश मीडियम से करने जा रही है। इन स्कूलों के लिए शिक्षक खोजे नहीं मिल रहे...

सरकारी स्कूलों से अंग्रेजी के शिक्षकों ने बनाई दूरी, कैसे पढ़ेंगे बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 23 Feb 2018 01:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बेसिक शिक्षा विभाग 1 अप्रैल से 80 स्कूलों का संचालन इंग्लिश मीडियम से करने जा रही है। इन स्कूलों के लिए शिक्षक खोजे नहीं मिल रहे हैं।

सरकार ने हर ब्लॉक में 5-5 स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में बदल दिया है। बरेली के 15 ब्लॉकों में 75 स्कूल बदले गए हैं। वहीं 5 स्कूल नगर क्षेत्र बरेली में संचालित किए जाएंगे। 31 मार्च तक शिक्षकों का सेलेक्शन भी किया जाना है। बेसिक में पहले से ही पढ़ा रहे ऐसे शिक्षकों को आवेदन करना है जिनके पास इंटरमीडिएट में इंग्लिश रही हो या फिर उन्होंने इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई की हो। अभी सिर्फ 30 शिक्षकों के ही आवेदन आए हैं। शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा का कहना है कि इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने के लिए शिक्षकों को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं होता है। इसीलिए शिक्षक आवेदन से कतराते हैं। बरेली में पहले से ही इंग्लिश मीडियम के दो स्कूल संचालित हो रहे हैं। प्राइमरी स्कूल भरतौल और प्राइमरी स्कूल डोहरा में आज तक स्टाफ पूरा नहीं हो पाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें