Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीGrand Celebration of Shri Kanhaiya Lal Ji s Chhathi Festival in Brajdham Brajlok

ब्रजधाम में मना कन्हैया लाल का छठी महोत्सव

फोटो-दीप तिवारी -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। ब्रजधाम बृजलोक में श्री कन्हैया लाल जी का छठी

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 29 Aug 2024 04:13 PM
हमें फॉलो करें

ब्रजधाम बृजलोक में श्री कन्हैया लाल जी का छठी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गणेश वंदना के बाद भजन गायक जगदीश भाटिया ने भावपूर्ण भजन सुनाकर भक्तों कृष्ण भक्तिरस से सराबोर किया। भक्त भजनों पर जमकर झूमे। जगदीश भाटिया ने चलो बृजराज को अपनी अदाओं से निहारेंगे, रसिक राज, प्यारे को अपनी अदाओं से रिझाएंगे... सुनाकर भक्तों को आनंदित किया। भक्ति रस में डूबर भक्तजन नृत्य करने लगे। महिलाओं ने भी मंगल गीत गाए, सुमन, नेहा खंडेलवाल ने भजन गाया.. लाला की सुनके में आई यशोदा मैया दे दे बधाई। खूब बधाइयां बांटी गईं। दूसरा भजन... ओ री सखी मंगल गाओ री उतरेगी आज मेरे पिया की सवारी गाया गया। आरती के बाद प्रसाद भंडारा पाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश, विवेक खंडेलवाल, सुमन, नेहा खंडेलवाल, विनय खंडेलवाल, गिरधर गोपाल खंडेलवाल, दीपेश ,सर्वेश, राजेश खंडेलवाल आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें