Go Sevaaks Arrested for Extortion Attempt in Nawabganj छुट्टा गोवंश को गोशाला छोड़ने जा रही ट्रालियों को गो सेवकों ने रोका, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsGo Sevaaks Arrested for Extortion Attempt in Nawabganj

छुट्टा गोवंश को गोशाला छोड़ने जा रही ट्रालियों को गो सेवकों ने रोका

Bareily News - नवाबगंज में दो गो सेवकों ने छुट्टा गोवंश को पकड़ने आए ग्राम प्रधान के ससुर से 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 19 May 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
छुट्टा गोवंश को गोशाला छोड़ने जा रही ट्रालियों को गो सेवकों ने रोका

नवाबगंज। छुट्टा गोवंश से भरी ट्रालियों का दो गो सेवकों ने पीछा कर पकड़ लिया। ट्रालियों को ले जा रहे ग्राम प्रधान के ससुर ने उन्हें बताया कि बीडीओ और ग्राम प्रधान के आदेश पर छुट्टा गोवंश को पकड़ा गया है। जिन्हें वह गोशाला में छोड़ने जा रहे हैं, लेकिन वह उनसे गोवंश को ले जाने के एवज में 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस गो सेवकों को पकड़कर थाने ले आई। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए ग्राम प्रधान ने तहरीर दी। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। जिस पर पुलिस ने गो सेवकों को छोड़ दिया।

रविवार को त्यार जागीर की प्रधान संगीता पाल ने ग्रामीणों की मदद से कई छुट्टा गोवंश को पकड़वाया था। जिन्हें दो ट्रैक्टर ट्रालियां में लादकर ग्राम प्रधान के ससुर छेदालाल अपने गांव के लोगों के साथ मधु नगला गांव की गोशाला में छोड़ने जा रहे थे। आरोप है कि जैसे ही वह रिछोला किफायतुल्ला स्थित पुलिस चौकी के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक से आए दो युवकों ने उनकी ट्रैक्टर ट्रालियों के आगे बाइक लगाकर रुकवा लिया। गोवंश के बारे में पूछा तो ग्राम प्रधान के ससुर छेदालाल ने उन्हें बताया कि बीडीओ और ग्राम प्रधान के आदेश पर छुट्टा गोवंश को पकड़ा गया है। वह इन्हें मधु नगला गांव की गोशाला छोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने उन दोनों को खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान की ओर से जारी किया गया पत्र भी दिखाया, लेकिन वह नहीं माने। आरोप है कि वह दोनों उनसे 10 हज़ार रुपये की रंगदारी मांगने लगे। जिसकी सूचना छेदालाल ने पुलिस को दी। जिस पर वह दोनों धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले की तहरीर ग्राम प्रधान संगीता पाल ने पुलिस को दी। जिसपर पुलिस ने उन दोनों को पकड़ लिया। दोनों पक्षों के लोगों के बीच काफी देर तक चली पंचायत के बाद उनमें समझौता हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों गो सेवकों को छोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।