ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशोहदे को पिटते हुए थाने ले गई छात्र लेकिन पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

शोहदे को पिटते हुए थाने ले गई छात्र लेकिन पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

लंबे समय से शोहदे की अभद्रता सह रही बरेली कॉलेज की एक छात्रा सोमवार दोपहर लेडी सिंघम बन गई। शोहदे की फब्ती सुनते ही छात्रा उस पर बिगड़ गई और कॉलर पकड़कर सीधे महिला थाने के अंदर ले गई। वहां छात्रा ने...

लंबे समय से शोहदे की अभद्रता सह रही बरेली कॉलेज की एक छात्रा सोमवार दोपहर लेडी सिंघम बन गई। शोहदे की फब्ती सुनते ही छात्रा उस पर बिगड़ गई और कॉलर पकड़कर सीधे महिला थाने के अंदर ले गई। वहां छात्रा ने...
1/ 2लंबे समय से शोहदे की अभद्रता सह रही बरेली कॉलेज की एक छात्रा सोमवार दोपहर लेडी सिंघम बन गई। शोहदे की फब्ती सुनते ही छात्रा उस पर बिगड़ गई और कॉलर पकड़कर सीधे महिला थाने के अंदर ले गई। वहां छात्रा ने...
लंबे समय से शोहदे की अभद्रता सह रही बरेली कॉलेज की एक छात्रा सोमवार दोपहर लेडी सिंघम बन गई। शोहदे की फब्ती सुनते ही छात्रा उस पर बिगड़ गई और कॉलर पकड़कर सीधे महिला थाने के अंदर ले गई। वहां छात्रा ने...
2/ 2लंबे समय से शोहदे की अभद्रता सह रही बरेली कॉलेज की एक छात्रा सोमवार दोपहर लेडी सिंघम बन गई। शोहदे की फब्ती सुनते ही छात्रा उस पर बिगड़ गई और कॉलर पकड़कर सीधे महिला थाने के अंदर ले गई। वहां छात्रा ने...
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 10 Dec 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबे समय से शोहदे की अभद्रता सह रही बरेली कॉलेज की एक छात्रा सोमवार दोपहर लेडी सिंघम बन गई। शोहदे की फब्ती सुनते ही छात्रा उस पर बिगड़ गई और कॉलर पकड़कर सीधे महिला थाने के अंदर ले गई। वहां छात्रा ने शोहदे को जमकर धुना। पुलिसवाले पूरे घटनाक्रम को तमाशबीन बने देखते रहे और शोहदे को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। एसएसपी ने महिला थाने के गैर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर जांच बैठा दी है।

सुभाषनगर निवासी छात्रा बरेली कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही है। उसने बताया कि लंबे समय से सिंचाई विभाग कॉलोनी का रहने वाला शोहदा उसे परेशान कर रहा था। सोमवार दोपहर वह कॉलेज से लौट रही थी तो शोहदे ने महिला थाने के सामाने उसका रास्ता रोक लिया और कमेंट करने लगा। इसपर छात्रा भड़क गई और उसने शोहदे को सरेराह पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रा आरोपी को खींचकर महिला थाने ले गई। वहां उसने छात्र को फिर से जमकर पीटा। महिला थाना पुलिस यह मारपीट देखती रही। इसके बाद पुलिसवालों ने छात्रा और शोहदे को थाने से बाहर निकालते हुए चौकी चौराहा चौकी पर भेज दिया। वहां तैनात पुलिस ने उन्हें कोतवाली जाने के लिए कह दिया। पुलिस एक घंटे तक छात्रा को इधर-उधर घुमाती रही लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बाद में छात्रा खुद कोतवाली पुलिस को लिखकर दे गई की वह शोहदे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को उसके पिता के सौंप दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें