ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसराफ की दुकान का गेट कार से बांधकर तोड़ा, लाखों की चोरी

सराफ की दुकान का गेट कार से बांधकर तोड़ा, लाखों की चोरी

कार से आये बदमाशों ने साहूकारा में सर्राफ की दुकान का गेट कार से बांधकर तोड़ दिया। किवाड़ें टूटने की आवाज सुनकर दौड़े कारोबारी के सामने बदमाश दुकान में रखा डेढ़ लाख रुपये और लाखों का सोना समेत दस किलो...

कार से आये बदमाशों ने साहूकारा में सर्राफ की दुकान का गेट कार से बांधकर तोड़ दिया। किवाड़ें टूटने की आवाज सुनकर दौड़े कारोबारी के सामने बदमाश दुकान में रखा डेढ़ लाख रुपये और लाखों का सोना समेत दस किलो...
1/ 3कार से आये बदमाशों ने साहूकारा में सर्राफ की दुकान का गेट कार से बांधकर तोड़ दिया। किवाड़ें टूटने की आवाज सुनकर दौड़े कारोबारी के सामने बदमाश दुकान में रखा डेढ़ लाख रुपये और लाखों का सोना समेत दस किलो...
कार से आये बदमाशों ने साहूकारा में सर्राफ की दुकान का गेट कार से बांधकर तोड़ दिया। किवाड़ें टूटने की आवाज सुनकर दौड़े कारोबारी के सामने बदमाश दुकान में रखा डेढ़ लाख रुपये और लाखों का सोना समेत दस किलो...
2/ 3कार से आये बदमाशों ने साहूकारा में सर्राफ की दुकान का गेट कार से बांधकर तोड़ दिया। किवाड़ें टूटने की आवाज सुनकर दौड़े कारोबारी के सामने बदमाश दुकान में रखा डेढ़ लाख रुपये और लाखों का सोना समेत दस किलो...
कार से आये बदमाशों ने साहूकारा में सर्राफ की दुकान का गेट कार से बांधकर तोड़ दिया। किवाड़ें टूटने की आवाज सुनकर दौड़े कारोबारी के सामने बदमाश दुकान में रखा डेढ़ लाख रुपये और लाखों का सोना समेत दस किलो...
3/ 3कार से आये बदमाशों ने साहूकारा में सर्राफ की दुकान का गेट कार से बांधकर तोड़ दिया। किवाड़ें टूटने की आवाज सुनकर दौड़े कारोबारी के सामने बदमाश दुकान में रखा डेढ़ लाख रुपये और लाखों का सोना समेत दस किलो...
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीTue, 23 Oct 2018 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

कार से आये बदमाशों ने साहूकारा में सर्राफ की दुकान का गेट कार से बांधकर तोड़ दिया। किवाड़ें टूटने की आवाज सुनकर दौड़े कारोबारी के सामने बदमाश दुकान में रखा डेढ़ लाख रुपये और लाखों का सोना समेत दस किलो चांदी लेकर भाग गए। सीसीटीवी में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच और फरीदपुर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

फरीदपुर के साहूकारा निवासी कौशल किशोर अग्रवाल के बेटे अभिषेक अग्रवाल की घर में ही सर्राफ की दुकान है। सोमवार को सुबह 4:35 पर वह पुरे परिवार के साथ घर में सोये हुए थे। इसी दौरान अभिषेक अग्रवाल और उनके पिता को दुकान की किबाडे तोडे़ जाने की आवाज सुनाई दी। पिता-पुत्र दौड़कर दुकान में पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार से आए बदमाशों ने उनकी दुकान पर लगे तालो को तोड़ दिया। एक ताला दुकान के अंदर लगा था। जिसे खोलने के लिए चोरों ने गेट में रस्सी बांधी और कार से खींचकर गेट तोड़ दिया। जबकि अन्य बदमाश कार में बैठे थे। बदमाशों का तांडव देखकर कारोबारी पिता-पुत्र ने चीखपुकार की। तब तक चोर दुकान में रखे डेढ़ लाख रुपये की नकदी, 325 ग्राम सोना, दस किलो चांदी समेत अन्य कीमती सामान लेकर भाग गए।

बाहर से कारोबारी को बंद कर हुई वारदात

बाहर से कुंडी लगाकर बदमाशों ने कारोबारी के परिवार को बंद कर दिया और माल समेटने में लग गए। दो बदमाश दुकान का माल समेट रहे थे। कारोबारी शोर मचाया। अपनी लाईसेंसी बंदूक से फायर किया। मगर बदमाश कामयाब रहे। शोर सुनकर तमाम व्यापारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कुंडी खोलकर परिवार को बाहर निकाला। सहमे कारोबारी ने तमाम व्यापारियों के पहुंचने के बाद डायल पुलिस को फोन किया। एसपी देहात, एपी ट्रैफिक, फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकान से साक्ष्य जुटाये। लूटपाट की पूरी घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने कैमरों की रिकार्डिंग कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

दो बार गली से निकली कार

वारदात का खुलासा करने के लिये पुलिस ने कई संदिग्धों के मोबाइल सर्विसलांस पर लगाये है। वही साहूकारा के राधाकृष्ण मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की कार गली से दो बार निकलते देखा गया। माना जा रहा है। कार सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दो बार साहूकारा की गली में चक्कर लगाए। पहली बार में पुलिस गश्ती दल के मौके पर होने के कारण वह वारदात को अंजाम नही दे सके। दूसरी बार में गश्तीदल यूटी से वापस चला गया। इसके बाद बदमाशों ने वारदात की। सीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग में उस दौरान कई राहगीरों के निकलते हुए देखा गया। इसलिये पुलिस वारदात पर संदेह जता रही है। पुलिस का कहना है कि दुकान की किवाड़ों को तोड़ने से पहले रस्सी बांधते समय किसी ने बदमाशों कैसे नही देख पाया।

एसपी देहात डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि सराफा बाजार में दो जगह लगे सीटीवी कैमरे में बदमाशों की कार दिखाई दे रही है। पुलिस टीमें वारदात का पर्दाफाश करने के लिये लगाई गयी है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।

कार पर पड़ा था स्कूटी का नंबर

सीसीटीवी की फुटेज में जो कार दिख रही है उस पर नंबर स्पष्ट नहीं था मगर कारोबारी ने नंबर देख लेने का दावा करते हुए जो नंबर पुलिस को बताया वह स्कूटी का निकला। स्कूटी सीबीगंज के एक व्यक्ति के नाम रजिस्टर है। अब क्राइम ब्रांच अन्य बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।

ताबड़तोड वारदातों से व्यापारी आक्रोशित

सराफ कारोबारी की दूकान से हुई लूटपाट के बाद तमाम कारोबारी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। इसके बाद व्यापार मंडल के महामंत्री महावीर जायसवाल,तहसील अध्यक्ष राजीव मिश्रा तमाम कारोबरियों के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने कोतवाल से कहा कि 14 अक्टूबर को फर्टिलाइजर कारोबारी रोहित मित्तल को बाइक सवार बदमाशों सरेआम साहूकारा में रोककर 80 हजार की नकदी लूट ली। पुलिस उसका खुलासा नही कर सकी। सोमवार को सुबह पुलिस गश्ती दल से दस मीटर दूर पर बदमाशों ने खुलकर तांडव मचाया। गश्ती टीम मौके पर मौजूद नही थी। इसकी वजह से बदमाश कारोबारी को लूटते रहे। जिससे कारोबारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गयी है। कारोबारियों ने पुलिस से सुरक्षा बढाने की मांग करते हुए दोनों वारदातों का दो दिन में पर्दाफाश करने को कहा।

इन वारदातों का नहीं हो सका खुलासा

- कई साल पहले साहूकारा के मेंथा कारोबारी संजू जायसवाल से बदमाशों ने 5.5 लाख का कैश लूटा था।

- एक साल पहले ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल से बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए थे।

- सराफ कारोबारी अनूप गुप्ता को लूटकर बदमाशों ने चाकूओं से गोद डाला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें