लंदन की यूनिवर्सिटी में एडमिशन का झांसा देकर 14.59 लाख की ठगी
Bareily News - लंदन की यूनिवर्सिटी में एडमिशन का झांसा देकर एजुकेशन कंसल्टेंसी ने बदायूं के युवक से 14.59 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उसे गुमराह किया और रकम वापस मांगने पर धमकाया। शिकायत...

लंदन की यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराने का झांसा देकर एजुकेशन कंसल्टेंसी ने बदायूं के युवक से 14.59 लाख रुपये की ठगी कर ली। एसएसपी के आदेश पर थाना बारादरी में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बदायूं के थाना बिसौली, गांव लक्ष्मीपुर निवासी सत्यप्रकाश का कहना है कि डीडीपुरम निवासी रमनीत सिंह, जसप्रीत सिंह और उनकी नानी दविंदर कौर का एड्यूलाइफ काउंसलिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम स्टेडियम रोड पर ऑफिस है। आरोपियों ने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजिलिया या अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश कराने का झांसा दिया। षडयंत्र के तहत आरोपियों ने सितंबर 2022 से फरवरी 2024 के बीच उनसे 14.59 लाख रुपये ले लिए।
उन्हें धोखे में रखकर फर्जी लेटर दिया और उनकी फर्जी मार्कशीट एंबेसी में लगाई। चार साल तक आरोपी विदेश भेजने के नाम पर उन्हें गुमराह करते रहे। उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। इस वजह से वह पीएचडी भी नहीं कर सके। दबाव बनाया तो प्रक्रिया के दौरान साइन कराकर रखे चेक और अन्य दस्तावेजों के गलत इस्तेमाल की धमकी देने लगे। विदेश भागने की धमकी दे रहे आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी उन्हें तरह-तरह से धमकाने और विदेश भाग जाने की धमकी देने लगे। इस पर उन्होंने सीओ तृतीय के ऑफिस में शिकायत की, लेकिन उल्टा उन पर ही आरोप लगा दिए गए। फिर उन्होंने एसएसपी से शिकायत की तो आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




