Fraudster Tricks Youth into Paying 3 4 Lakhs for Fake Job Abroad विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3.40 हड़पे, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFraudster Tricks Youth into Paying 3 4 Lakhs for Fake Job Abroad

विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3.40 हड़पे

Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। शातिर ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से 3.40 लाख रुपए ले लिए। उसने युवक को विदेश भेज दिया। विदेश में युवक से बीजा और

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 24 Dec 2024 01:48 AM
share Share
Follow Us on
विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3.40 हड़पे

मीरगंज, संवाददाता।

शातिर ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से 3.40 लाख रुपए ले लिए। उसने युवक को विदेश भेज दिया। विदेश में युवक का बीजा-पासपोर्ट छीन लिए। कर्जा लेकर युवक किसी तरह 40 दिन बाद घर लौटा। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

मीरगंज के मोहम्मद आसिफ को गत दिनों रामपुर रोडवेज पर बाबर अली खां निवासी घेर नज्जू खां सिविल लाइन्स रामपुर मिला। बाबर अली खां ने आसिफ को बताया वह बेरोजगारों की विदेश में नौकरी लगवाने का काम करता है। आसिफ को भी उसने विदेश में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। उसने अपने को लाइसेंस होल्डर बताया। उसके मांगने पर आसिफ ने अपना आधार, पैनकार्ड और पासपोर्ट की पीडीएफ भेज दी।

कुछ दिन बाद बाबर अली ने विदेशी कंपनी में बात होने एवं आफर लेटर आने की बात कह कर रुपए मांगे। उसने ऑनलाइन आफर लेटर आसिफ को भेज दिया। आफर लेटर मिलने पर आरोपी ने टिकट व दूसरे कामों को आसिफ से 3.40 लाख रुपए वसूल लिए। रुपए लेकर उसने आसिफ को दुबई से शारजहां भेज दिया।

आरोपी द्वारा भेजी लोकेशन पर कैंप में पहुंचने पर वहां मौजूद बॉस ने आसिफ से अभद्रता कर बीजा व पासपोर्ट छीन लिया। वह किसी तरह उधार रुपए लेकर 40 दिनों बाद घर लौटा। गत दिवस आसिफ ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।