ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कबाड़ी को विद्यालय की किताबें बेचने के मुकदमे में लगा दी एफआर

कबाड़ी को विद्यालय की किताबें बेचने के मुकदमे में लगा दी एफआर

नवाबगंज में तीन माह पूर्व गंगापुर उर्फ खामपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की किताबों और उत्तर पुस्तिकाओं को प्रधानाध्यापिका द्वारा एक कबाड़ी को बेचने के मामले में पुलिस ने एफआर लगा दी। पूर्व में...

 कबाड़ी को विद्यालय की किताबें बेचने के मुकदमे में लगा दी एफआर
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 05 Aug 2020 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

नवाबगंज में तीन माह पूर्व गंगापुर उर्फ खामपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की किताबों और उत्तर पुस्तिकाओं को प्रधानाध्यापिका द्वारा एक कबाड़ी को बेचने के मामले में पुलिस ने एफआर लगा दी। पूर्व में मामले की शिकायत गांव के करतार सिंह ने एसडीएम समेत आलाधिकारियों से की थी। जिस पर एसडीएम ने छापामारी कर कबाड़ी की दुकान से किताबों को बरामद किया था। बाद में शिकायतकर्ता और कबाड़ी के बयान दर्ज करने के बाद एबीएसए की ओर से विद्यालय की प्रधानाध्यापक की ओर से थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया था। शिकायत कर्ता करतार सिंह का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में उनके बयान दर्ज करने के बजाय मुकदमे में एफआर लगा और मुकदमे को बंद कर दिया है। उन्होंने सीओ को शिकायती पत्र देकर मुकदमे की पुन: विवेचना कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें