पूर्व प्रधान सहित आधा दर्जन पर रंगदारी, धोखाधड़ी की रिपोर्ट
भमोरा। एक पूर्व प्रधान समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों पर रंगदारी मांगने तथा धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भमोरा। देवचरा के सनी टंडन ने लिखाई रिपोर्ट में पूर्व प्रधान दिनेश यादव, कालीबाड़ी बरेली के जगदीश सरन, प्रेमराजपुर के पुत्तू लाल, जमालपुर के अनुज मौर्य, मानवेंद्र सिंह तथा अन्य साथियों पर आरोप लगाया कि देवचरा में बरेली-बदायूं रोड बनी तीन दुकानों का उसके पिता रमेशचंद्र टंडन ने पार्टनर सुरेश चंद्र गुप्ता के पक्ष में कोर्ट के आदेश पर 16 दिसंबर 2016 को बैनामा निष्पादित किया था। तीनों दुकानों पर उनका कब्जा है। आरोप है कि 30 जुलाई 2024 को कालीबाड़ी के जगदीश सरन ने दुकानों का मालिक होना बताकर फर्जी तरीके से प्रेमराजपुर के दिनेश यादव और पुत्तू लाल को बैनामा करा दिया। अनुज मौर्य और मानवेंद्र सिंह ने गवाही दी। आरोप है कि दो अगस्त को वह किरायेदारों से दुकानें खाली कराने को धमकाने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।