ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबरेली में अधिकारियों को सताने लगा ये डर तो बंद दिया फेसबुक चलाना, बेहद चौंकाने वाली है इसकी वजह

बरेली में अधिकारियों को सताने लगा ये डर तो बंद दिया फेसबुक चलाना, बेहद चौंकाने वाली है इसकी वजह

कासगंज मामले में बरेली डीएम कि फेसबुक पोस्ट से दिल्ली और लखनऊ तक मचा हंगामा के बाद सरकारी विभागों में फेसबुक चलाने को लेकर अब डर सताने लगा...

बरेली में अधिकारियों को सताने लगा ये डर तो बंद दिया फेसबुक चलाना, बेहद चौंकाने वाली है इसकी वजह
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 05 Feb 2018 12:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कासगंज मामले में बरेली डीएम कि फेसबुक पोस्ट से दिल्ली और लखनऊ तक मचा हंगामा के बाद सरकारी विभागों में फेसबुक चलाने को लेकर अब डर सताने लगा है। जब से मामले में मुख्यमंत्री ने सख्ती बढ़ती है तभी से अफसर फेसबुक चलाने से बच रहे हैं। बता दें कि कासगंज प्रकरण पर टिप्पणी करके डीएम बरेली राघवेंद्र विक्रम सिंह मुसीबत में फंस गए थे।

फेसबुक कमेंट पर उनके विरोध में भाजपा के विधायक सहित तमाम लोग ने एक्शन लेने की आवाज उठाई थी। लखनऊ तलब होने के बाद डीएम ने फेसबुक पर अपनी बात रखी थी। तभी से नगर निगम, बीडीए सहित तमाम विभागों के अफसर अब फेसबुक चलाने से बच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि फेसबुक पर ना जाने कौन सा कमेंट मुसीबत बना दे। इसलिए अब फेसबुक चलाना ही छोड़ दिया है। बहुत से अधिकारियों ने तो मोबाइल से फेसबुक तक हटा दिया है। ताकि वह किसी भी विवाद में ना फंसे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें