फोकस, अल्फा लैब को लापरवाही पर मिली चेतावनी
ब्रिटेन से आए एनआरआई की कोविड जांच में फोकस और अल्फा की लापरवाही सामने आई है। सीएमओ कार्यालय से दोनों लैब को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया...

ब्रिटेन से आए एनआरआई की कोविड जांच में फोकस और अल्फा की लापरवाही सामने आई है। सीएमओ कार्यालय से दोनों लैब को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था। लैब का जवाब मिलने के बाद जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में दोनों की लापरवाही पाई। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने दोनों को चेतावनी दी है और भविष्य में दोबारा कोविड जांच में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होने का निर्देश दिया।
सदर बाजार आए एनआरआई की कोविड जांच फोकस लैब में हुई थी जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। उसी एनआरआई की अल्फा लैब में हुई जांच निगेटिव आई थी। दोनों ही लैब में एनआरआई की डिटेल पूरी नहीं थी। इस पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दोनों लैब को नोटिस जारी किया गया था और जवाब मांगा गया था। सीएमओ डा. बलवीर सिंह के निर्देश पर प्रकरण की जांच एसीएमओ डा. हरपाल सिंह को दी गई थी। दोनों लैब में जांच टीम ने कई बार दस्तावेज देखा। कोविड सैंपल लेने और जांच के दौरान कोविड प्रोटोकाल और दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया था। शुरू में संकेत मिले थे कि इस प्रकरण में लैब को दोषी पाए जाने की सूरत में कड़ी कार्रवाई हो सकती है। मामला तूल पकड़ने के बाद अल्फा और फोकस लैब ने सीएमओ कार्यालय में अपना जवाब दिया। उनका जवाब मिलने के बाद अचानक जांच की दिशा कलेक्शन सेंटर की तरफ मुड़ गई। कई दिन की माथापच्ची के बाद आखिर में दोनों लैब की लापरवाही पाई गई और उनको चेतावनी जारी की गई है।
