रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बनेगा इंटरनेशलन क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
Bareily News - जिले में पहली बार इंटरनेशनल मानकों वाला क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीसीसीआई के मानकों के अनुसार स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन...

जिले को पहली बार इंटरनेशनल मानकों को पूरा करने वाले क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिलेगी। महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में इसके लिए बीसीसीआई के मानकों के अनुसार स्टेडियम और मैदान तैयार किया जा रहा है। भविष्य में यहां पर बीसीसीआई के घरेलू मैच हो सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है। विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल (कुलाधिपति) आनंदीबेन पटेल निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करेंगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि बीसीसीआई की घरेलू मुकाबले विश्वविद्यालय के क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा सकेंगे। प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में रुहेलखंड ऐसी सुविधा देने वाला दूसरी यूनिर्वसिटी है।
वर्तमान में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ही ऐसा विश्वविद्यालय हैं जहां अतरराष्ट्रीय मानकों वाला क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




