Financial Assistance for Victims of Gausganj Violence MLA Seeks Action गौसगंज बवाल में मरे युवक के आश्रितों को आर्थिक मदद देने की मांग, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFinancial Assistance for Victims of Gausganj Violence MLA Seeks Action

गौसगंज बवाल में मरे युवक के आश्रितों को आर्थिक मदद देने की मांग

Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। गौसगंज गांव में जुलाई माह में हुए बवाल में युवक की मौत हो गई थी। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 26 Dec 2024 02:38 AM
share Share
Follow Us on
गौसगंज बवाल में मरे युवक के आश्रितों को आर्थिक मदद देने की मांग

मीरगंज, संवाददाता।

गौसगंज गांव में जुलाई माह में हुए बवाल में युवक की मौत हो गई थी। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक मदद देने की संस्तुति शासन से की थी। विधायक ने शासन से आर्थिक मदद एवं स्त्र लाइसेंस की मांग की है।

शाही के गौसगंज गांव में मोहर्रम पर गैर परंपरागत रास्ते से धार्मिक जुलूस निकालने को लेकर गत 19 जुलाई की रात्रि में दूसरे सामुदाय के 70-80 लोगों ने बहुसंख्यक समुदाय के घरों पर हमला किया था। हमले में आरोपियों ने तेजपाल (25 वर्ष) पुत्र हीरालाल को मरणासन्न कर दिया था। तीन दिन बाद अस्पताल में तेजपाल की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी अनीता ने 31 जुलाई को तहसील प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। अनीता ने प्रार्थना पत्र में कहाकि पति की मौत के बाद उनका, मृतक के माता पिता का कोई सहारा नहीं है। तहसील प्रशासन की संस्तुति पर डीएम ने तीन अगस्त को शासन को पत्र भेज कर मृतक युवक के आश्रितों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक मदद देने की संस्तुति की थी।

आश्रितों को अभी तक आर्थिक मदद नहीं मिली है। विधायक डा. डीसी वर्मा ने बताया उन्होने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने एवं उनकी सुरक्षा को शस्त्र लाइसेंस लेने को गत दिनों मुख्यमंत्री को पत्र दिया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद देने की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।