Festival of Gifts Season 3 Lucky Winners Announced with Exciting Prizes आकर्षक उपहार पाकर खिल उठे विजेताओं के चेहरे , Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFestival of Gifts Season 3 Lucky Winners Announced with Exciting Prizes

आकर्षक उपहार पाकर खिल उठे विजेताओं के चेहरे

Bareily News - फेस्टिवल आफ गिफ्ट्स - 3 फोटो - दीप 85 हरे खिल उठे। हिन्दुस्तान अखबार की तरफ से फेस्टिवल सीजन में शुरू हुआ लकी ड्रॉ लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 8 Oct 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
आकर्षक उपहार पाकर खिल उठे विजेताओं के चेहरे

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। फेस्टिवल आफ गिफ्ट्स सीजन -3 में भाग्यशाली विजेताओं को आकर्षक उपहार दिये गये। ईनाम पाकर विजेताओं के चेहरे खिल उठे। हिन्दुस्तान अखबार की तरफ से फेस्टिवल सीजन में शुरू हुआ लकी ड्रॉ लोगों को खूब पसंद आ रहा है। मंगलवार को हिन्दुस्तान कार्यालय परसाखेड़ा में अतिथियों ने पांच अक्तूबर के लिए विजेताओं का चयन व्हील स्पिन के जरिये किया। अतिथियों ने सही जवाब देने वाले सात लोगों को भाग्यशाली विजेता चुना। इस त्योहारी सीजन में फेस्टिवल आफ गिफ्ट्स सीजन-3 का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। हिन्दुस्तान अखबार रोजाना लोगों पर आकर्षक उपहार दे रहा है। इसकी खास बात यह है कि विजेताओं के चयन की प्रक्रिया आनलाइन और पारदर्शी होने की वजह से सभी के पास विजेता बनने का समान मौका है।

प्रतिदिन 7 लोगों को भाग्यशाली विजेता चुना जा रहा है। मंगलवार को राधिका सुपर स्पेशिलिटी एंड ट्रामा सेंटर के डॉ. सोमेश गंगवार, मारिया फ्रोजन ग्रुप के जीएम ईशान खान और प्रयाग मिल्क प्रोडक्ट्स के आशीष जायसवाल ने विजेताओं का चयन किया। व्हील स्पिन से डॉ. रजनी खन्ना, बबिता कुमारी, रजनीश मिश्रा, अंजू, रणजीत पांडे, प्रियांशु सागर और श्रेया दूबे विजेता चुने गए। मंगलवार को परसाखेड़ा कार्यालय में 7 भाग्यशाली विजेताओं को हिन्दुस्तान अखबार की तरफ से आकर्षक उपहार दिए गए। विजेताओं ने त्योहारी सीजन में उपहार के लिए हिन्दुस्तान अखबार को शुक्रिया कहा। साथ ही इस लकी ड्रा को इस फेस्टिव सीजन का खास तोहफा बताया। - त्योहारी सीजन को खास बना रहा हिन्दुस्तान अखबार राधिक सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के डॉ. सोमेश गंगवार ने कहा कि फेस्टिवल आफ गिफ्ट्स इस त्योहारी सीजन को यादगार बना रहा है। पाठकों के लिए इसमें विजेता बनने के समान अवसर है। यह प्रतियोगिता पाठकों में विज्ञापनों के प्रति भी उत्सुकता पैदा करने वाली है। खबर के साथ विज्ञापन के प्रति रुचि बढ़ा रहा मारिया फ्रोजन ग्रुप के जीएम ईशान खान ने कहा कि इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात है, पाठकों के मन में विज्ञापनों के प्रति उत्सुकता और रुचि बढ़ाने वाला। विज्ञापन को ध्यान से देखने-पढ़ने वाले पाठकों के पास इस प्रतियोगिता में विजेता बनने के अधिक अवसर हैं। इसका फायदा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी होगा। विजेता बनने के सभी के पास समान अवसर प्रयाग मिल्क प्रोडक्ट्स के आशीष जायसवाल ने कहा विज्ञापन को ध्यान से देखकर आसान सवालों के सही जवाब देकर हिन्दुस्तान की इस बेहद खास प्रतियोगिता में विजेता बन सकते हैं। यह लकी ड्रा त्योहारी सीजन में लोगों को खास तोहफा है और भाग्यशाली विजेता हमेशा हिन्दुस्तान अखबार की तरफ से मिले उपहार को सुनहरी याद की तरह संभाल कर रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।