हिमाचल में अंगीठी की जहरीली गैस से शाही के पिता पुत्र की मौत
Bareily News - हिमाचल प्रदेश में शाही कस्बे में एक पिता और उसके पुत्र की मौत अंगीठी और हीटर की जहरीली गैस से हुई। दोनों एक कमरे में सो रहे थे जब उनकी सांस घुट गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए...

हिमाचल में अंगीठी की जहरीली गैस से शाही के पिता पुत्र की मौत मीरगंज/शाही ,संवाददाता। हिमाचल प्रदेश में कमरे में सो रहे पिता पुत्र की अंगीठी व हीटर की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। दोनों मीरगंज के कस्बा शाही के निवासी हैं। हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मीरगंज के कस्बा शाही के मोहल्ला आजमनगर निवासी शाहिद अपने पुत्रों के साथ हिमाचल के ऊना क्षेत्र के गांव जलग्राम में रहते हैं। शाहिद पुत्रों के साथ ऊना में सब्जी बेंचने का काम करते हैं। शनिवार की शाम शाहिद छोटे पुत्र सादिक के साथ खाना खाकर एक ही कमरे बंद कर सो गए। शाहिद ने सोने से पहले कमरे को गर्म करने को अंगीठी और हीटर जला लिया।
रविवार की सुबह शाहिद का बड़ा पुत्र शरीफ पिता व भाई को चाय लेकर उनके कमरे में पहुंचा। कमरे में उसके पिता और छोटा भाई बेसुध पड़े थे। शरीफ ने पुलिस व पड़ोस के लोगों को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। शाहिद(48) एवं सादिक (18) की मौत हो चुकी थी। पुलिस प्रथम दृष्टया दोनों की दम घुटने से मौत होना बता रही है।
20 सालों से हिमाचल में रहते हैं शाहिद
शाहिद लगभग 20 साल से दो पुत्रों के के साथ मोहल्ला अमर सिंह वार्ड-3, कुम्हारा दा मुहल्ला गांव जलग्राम ऊना हिमाचल में सब्जी बेचने का कारोबार करते हैं। पुत्र शरीफ ने बताया शनिवार रात में उसके पिता और छोटा भाई एक ही कमरे में सो रहे थे। तबियत ठीक न होने के कारण वह दूसरे कमरे में सो गया। सुबह 8.00 बजे उसने चाय बनाई। वह पिता व भाई को उठाने गया। दोनों बिस्तर पर बेसुध पड़े थे।
उसने रिश्तेदारों को फोन किया। पड़ोस के लोगों व पंचायत पदाधिकारियों को बुलाया। उसने बताया दोनों अंगीठी और हीटर जलाकर सो रहे हैं इसकी जानकारी उसे नहीं थी। हिमाचल पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मछली पकड़ते हैं परिजन
मृतक के भाई बब्लू ने बताया शाहिद को छोड़कर हम सभी भाई मछली पकड़कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। शाहिद को तैरना नहीं आता था। इसलिए वह हिमाचल में साथियों के साथ मजदूरी करने चले गए। कुछ समय तक मजदूरी करने के बाद वह मंडी से सब्जी खरीदने और बेंचने का काम करने लगा। शाहिद भूमि हीन है। मृतक के चार पुत्र व दो पुत्रियां हैं।
भाई की शादी में घर आए
शाहिद एक माह पहले छोटे भाई आसिफ के निकाह में शामिल होने शाही आए थे। निकाह के दस दिन बाद हिमाचल चले गए। पत्नी रिहाना और उनके बच्चोँ ने कुछ दिन बाद जाने की जिद की तो शाहिद जल्दी आने की बात कह कर चला गया। मृतक का पुत्र हिमाचल में बेल्डिंग करने का काम सीख रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।