Fatal Collision on Nainital Highway Bus Driver Dies 10 Injured in Tractor-Trolley Crash रामपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से से टकराई बस, बहेड़ी के चालक की मौत, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFatal Collision on Nainital Highway Bus Driver Dies 10 Injured in Tractor-Trolley Crash

रामपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से से टकराई बस, बहेड़ी के चालक की मौत

Bareily News - शनिवार तड़के नैनीताल हाईवे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर में रोडवेज बस के चालक रमनदीप सिंह की मौत हो गई। हादसे में 10 यात्री घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। बस हल्द्वानी जा रही थी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 29 Dec 2024 01:55 AM
share Share
Follow Us on
रामपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से से टकराई बस, बहेड़ी के चालक की मौत

नगर में नैनीताल हाईवे पर शनिवार तड़के ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुई टक्कर में रोडवेज बस के चालक की मौत हो गई। हादसे में परिचालक समेत दस यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बस चालक बरेली का रहने वाला था। जबकि घायल हुए अधिकतर यात्री उत्तराखंड के रहने वाले हैं। हल्द्वानी डिपो की बस दिल्ली से सवारियां लेकर हल्द्वानी जा रही थी। बिलासपुर में स्थानीय कोतवाली के सामने अचानक रोडवेज़ बस सामने से आ रही चावल से भरी एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली में तेज रफ़्तार से जा घुसी। हादसे में करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया। लेकिन, यहां घायलों की स्थिति गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, इलाज को लेकर जाते समय रोडवेज़ चालक रमनदीप सिंह की मौत हो गई। घायल परिचालक ने बताया कि बस में चालक-परिचालक समेत करीब 15 यात्री सवार थे। मृतक चालक रमनदीप सिंह बरेली जिले के थाना बहेड़ी के गांव करीमगंज का रहने वाला था। परिचालक चंदन सिंह मोहल्ला डम्माडुंगा हल्द्वानी का रहने वाला है। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।