साढ़े चार लाख किसानों में केवल 23 हजार ने कराई फॉर्मर रजिस्ट्री
Bareily News - - आज है किसान फॉर्मर रजिस्ट्री कराने का अंतिम मौका, चुके तो रूक सकती

किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के लिए लगातार कृषि विभाग जागरूक करने के साथ ही कैंप आदि लगा रहा है। किसान इसे अपने मोबाइल, कम्प्यूटर से करने के अलावा जनसुविधा केंद्र से करा सकते हैं। इसके साथ ही नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर भी इसे करा सकते हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में फॉर्मर रजिस्ट्री की स्थिति काफी खराब है। जिले में साढ़े चार लाख किसानों की तुलना में महज 23,159 किसानों ने ही अभी तक फॉर्मर रजिस्ट्री कराई है। जबकि इसे कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह ने बताया कि किसानों को जागरूक करने के बाद भी वह फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं। शासन की ओर से इसे कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। जिले में अभी 23,159 किसानों ने ही सोमवार सुबह तक फॉर्मर रजिस्ट्री कराई थी। ऐसे में अगर अन्य चार लाख से अधिक किसानों ने फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं कराई तो फिर किसान सम्मान निधि मिलना मुश्किल होगा। शासन की ओर से जिले के सभी किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश को एक माह से अधिक बीत चुके है। अब 31 दिसंबर मंगलवार को अंतिम दिन है। बिनी रजिस्ट्री आईडी के किसानों को सम्मान निधि के अलावा कोई भी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।